धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी, 6529 बोरी धान गायब, CCTV का DVR भी लापता, 14 प्रभारियों को नोटिस, 24 घण्टे के अंदर मांगा जवाब, 4 सस्पेंड
Irregularities in paddy procurement centre, 6529 bags of paddy missing, CCTV DVR also missing, notice to 14 in-charges, reply sought within 24 hours, 4 suspended
बिलासपुर : भौतिक सत्यापन में मिली गड़बड़ी के आधार पर 14 धान खरीदी केंद्रों के खरीदी प्रभारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. रविवार 19 जनवरी को शाम 4 बजे तक जवाब तलब किया गया है.
कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र एरमशाही, जयरामनगर, रिसदा, सारधा, बोड़सरा, सोन, पोंड (सकरी) गनियारी, टांडा, कुकदा, पोड़ी, जाँजी, मस्तूरी और कौड़ियां के समिति प्रबंधक/ खरीदी प्रभारी को नोटिस जारी किया गया. उन्हें गड़बड़ी की जानकारी देकर इस बारे में सबूत के साथ जवाब मांगा गया. जवाब पेश नहीं करने या जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे.
धान खरीदी केंद्र घुटकु का भौतिक सत्यापन किया गया. ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर 41621 धान की कट्टी है. जबकि प्वाइंटर के जरिए गिनती के बाद 40621 कट्टी मौके पर मिला. इस तरह समिति में 1000 कट्टी धान कम पाया गया. जिसका मौके में पंचनामा बनाया गया. वहां के खरीदी प्रभारी को भी नोटिस दिया गया.
वही गड़बड़ी एवं लापरवाही बरतने पर बिरकोना धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी समिति प्रबंधक देवारी लाल यादव, ऑपरेटर प्रियांशु जायसवाल, वर्तमान खरीदी प्रभारी विनोद कुमार यादव को हटाते हुए इनके खिलाफ FIR करवाने के निर्देश दिया गया. और प्राधिकृत अधिकारी को भी हटाने कहा गया.
इसी कड़ी में संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा धान उपार्जन केन्द्र बिरकोना में औचक निरीक्षण करने पर काफी गड़बड़िया पायी गयी. जिसमें पूर्व प्रबंधक देवारी लाल यादव द्वारा खुद के पिता के टोकन के साथ 8 अन्य किसानों का टोकन अपने पास रखा हुआ था. जिसमें उसने अधिया लेने की बात कही. लेकिन परीक्षण के बाद किसी भी तरह का अधिया लेने संबंधी पंजीयन नहीं होना पाया गया.
समिति में धान के भौतिक सत्यापन कराये जाने पर 3242 बोरी अतिरिक्त धान मिला था. 1210 नग पुराना खाली बारदाना ज्यादा और 36 नग नवीन खाली बारदाना कम मिला.
इस तरह धान उपार्जन केन्द्र बिरकोना के प्रभारी संस्था प्रबंधक देवारी लाल यादव, वर्तमान खरीदी प्रभारी विनोद कुमार यादव और कम्प्यूटर आपरेटर प्रियांशु जायसवाल द्वारा धान उपार्जन नीति 2024-25 का स्पष्ट उल्लंघन किये जाने की वजह से इन पर कार्रवाई की गई. इन तीनो के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी, 6529 बोरी धान गायब, DVR भी लापता, चार सस्पेंड
रायगढ़ : तमनार विकासखंड के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुई हैं. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर गठित जांच टीम ने 15 जनवरी 2025 को भौतिक सत्यापन किया. जिसमें 6529 बोरी (2611.60 क्विंटल) धान गायब पाया गया. इसके अलावा ऑनलाईन रिकॉर्ड के मुताबिक 4054 नए बारदाने ज्यादा और 5980 पुराने बारदाने कम मिले.
इस मामले में शासन को गंभीर आर्थिक क्षति पहुंचाने की पुष्टि हुई है. सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कंप्यूटर ऑपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया और बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कार्रवाई भी जारी है.
DVR गायब: उठे गंभीर सवाल
जांच में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. मंडी परिसर में निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों का DVR गायब पाया गया, जो पूरी घटना पर सवालिया निशान खड़ा करता है. यह तथ्य इस शक को और गहरा करता है कि अनियमितता सुनियोजित थी.
रात में हुई संदिग्ध गतिविधियां
सूत्रों के मुताबिक DVR रात में गायब हुआ. रात के समय ऐसी गतिविधियों का होना और DVR का गायब हो जाना. जांच को और जटिल बना रहा है. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



