छग में डायरिया का कहर, रोजाना 12 से 15 नए मरीज इलाज के लिए पहुँच रहे, 625 से अधिक मरीजों का इलाज

Diarrhea havoc in Chhattisgarh 12 to 15 new patients are arriving every day for treatment more than 625 patients are being treated

छग में डायरिया का कहर, रोजाना 12 से 15 नए मरीज इलाज के लिए पहुँच रहे, 625 से अधिक मरीजों का इलाज

बिलासपुर/रतनपुर : रतनपुर क्षेत्र में इन दिनों डायरिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है. हर रोज 12 से 15 नए मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. बीते करीब 40 दिनो से रतनपुर और आसपास के गांव नवागांव, सल्फा, गिरजावन, गढवाट खैरा चपोरा पुडू रिगवार क्षेत्र के कई गांव से डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं.
रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक 625 से अधिक मरीज का इलाज किया जा चुका है। जिनमें से 30 मरीजों को बिलासपुर रिफर किया गया है. 22 मरीज भर्ती हैं, बाकी मरीज को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.
वहीं एक महीने बीत जाने के बावजूद हर दिन डायरिया के 12 से 15 नए मरीज आ रहे हैं. लगातार प्रशासन एक तरफ जागरुकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद हर रोज डायरिया के मरीज मिल रहे हैं. वहीं डॉक्टर का कहना है कि खराब खानपान की वजह से फैल रही बीमारी उन्होने कहा पानी उबाल कर, स्वच्छ पानी पीन चाहिए. खाना खाने और गंदगी होने की वजह से डायरिया फैल रही है.
इधर प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे कलेक्टर ने डायरिया की रोकथाम के लिए हेल्थ, रेवेन्यू और पीएचई विभाग को जरुरी दिशा निर्देश दिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb