भ्रष्टाचार करें मंत्री और निलंबित हो तहसीलदार- सुशील, कांग्रेस व साहू समाज आगे नहीं आता तो, दबा दिया जाता प्रशांत की हिरासत में मौत का मामला- तुकाराम

Minister should commit corruption and Tehsildar should be suspended If Sushil Congress and Sahu Samaj had not come forward the case of Prashants custodial death would have been suppressed Tukaram

भ्रष्टाचार करें मंत्री और निलंबित हो तहसीलदार- सुशील, कांग्रेस व साहू समाज आगे नहीं आता तो, दबा दिया जाता प्रशांत की हिरासत में मौत का मामला- तुकाराम

कांग्रेस के आह्वान पर पूरा प्रदेश बंद रहा, बंद के समर्थन के लिये पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जनता एवं व्यापारियों का जताया आभार

रायपुर : कांग्रेस के द्वारा बुलाये गये छत्तीसगढ़ को जनता का भरपूर समर्थन मिला. राजधानी रायपुर सहित बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, कवर्धा, दुर्ग, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव, जगदलपुर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया सहित प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहर में व्यापारियों और जनता ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा.
साय सरकार की नाकामी, बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा कवर्धा के लोहारीडीह में की गयी पुलिस की बर्बरता और पुलिस की पिटाई से प्रशांत साहू की मौत को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. जिसका जनता ने भरपूर समर्थन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज राजधानी की सड़कों में खुद बंद की अपील करने निकले.
बंद की कामयाबी के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य की जनता और व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि चेंबर ऑफ कामर्स ने हमें लिखित समर्थन नहीं दिया था. लेकिन प्रदेश के सभी छोटे-छोटे, अलग-अलग व्यवसायिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया और अपने दुकानों प्रतिष्ठानों को बंद रखा. रोज-रोज की अपराधिक घटनाओं से पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है. सरकार आम आदमी को सुरक्षित माहौल देने में नाकामयाब साबित हो रही है. अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं. लोगों को जिंदा जलाया जा रहा है. महिलाओं के साथ सामूहिक दुराचार की घटनायें बढ़ गयी. एसपी, कलेक्टर कार्यालय जलाये जा रहे, राज्य में 9 महीने में ही दो कलेक्टर, दो एसपी को सजा के बतौर हटाया गया और निलंबित करना पड़ा. उसके बाद भी सरकार अपनी आत्ममुग्धता में लगी हुई है. इन सभी घटनाओं की नैतिक जवाबदारी गृहमंत्री की बनती है. मुख्यमंत्री अपनी जवाबदेही समझे गृहमंत्री को बर्खास्त करें.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद आम आदमी का राज्य सरकार की विफलता और बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध था. कांग्रेस जनता के हितों की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेगी. प्रशांत साहू को अभी इंसाफ नहीं मिला है. प्रशांत साहू की मौत की जांच के कोई आदेश अभी तक सरकार ने नहीं दिया है. हम दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होने तक लड़ाई जारी रखेंगे. कांग्रेस सरकार को मजबूर कर देगी. वह कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिये ठोस कदम उठाये.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलेट ने कांग्रेस के द्वारा बुलाये गए बंद का समर्थन देने के लिए राज्य की जनता छोटे बड़े व्यापारियों,उद्योगपतियों सभी का आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कवर्धा की हृदय विदारक घटना के बाद तथा राज्य की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के विरोध मे कांग्रेस ने यह बंद बुलाया था जनता ने एक दिन के लिए अपने काम काज को बंद करके राज्य की भाजपा सरकार की विफलता के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है। कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलेट ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस की बर्बरता प्रशांत साहू की हत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था ।
राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, अब तो अपराधिक घटनायें असहनीय हो चुकी है। व्यापारी, महिला, विद्यार्थी, आम आदमी सभी बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान है। रोज-रोज हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, डकैती, चाकूबाजी की घटना से प्रदेश में भय का माहौल है। पुलिस के सामने एक आदमी को उसके घर में जिंदा जला दिया जाता है, पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत हो जाती है, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है, कवर्धा के लोहारीडीह में अभी भी तीन से अधिक आदमी लापता है। राज्य में कलेक्टर, एसपी कार्यालय जलाये जा रहे है, राजधानी के बस स्टैण्ड में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हो जाता है, भिलाई के स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार होता है, विपक्ष के दबाव के बाद एफआईआर हो रहा, बलरामपुर में व्यापारी से 5 करोड़ की लूट हो जाती है, लूटेरो को पुलिस खोज नहीं पाती। राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोलियां चलाते है, पुलिस, सरकार नाकाम साबित हो रही है।
विरोध के सारे लोकतांत्रित कदम उठाने के बाद भी जब सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस को बंद बुलाना पड़ा है। कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर आम जनता, व्यापारी, उद्योगपति भाईयों ने एक दिन अपना काम काज बंद कर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के प्रतिरोध का साथ दिया है बंद के दौरान गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण आचरण के लिए मै कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ की भी सराहना करता हूं
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

खराबी सिर्फ डिब्बों में नहीं है, इंजन को भी हटाना पड़ेगा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा कवर्धा के कलेक्टर और एसपी को हटाए जाने के फैसले के बाद रात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर रात फेसबुक सहित X पर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया. भूपेश ने कहा कि खराबी सिर्फ डिब्बों में नहीं है. इंजन को भी हटाना पड़ेगा. आखिर गृहमंत्री विजय शर्मा को क्यों नहीं हटाया जा रहा है?   
भूपेश ने कहा कि उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह ज़िले कबीरधाम में कलेक्टर और एसपी को आख़िरकार हटाना पड़ा. क्यों हटाना पड़ा? क्योंकि क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही थी.
इस पोस्ट के साथ भूपेश बघेल ने कलेक्टर और एसपी को हटाए जाने के राज्य सरकार के आदेश की कॉपी भी पोस्ट की है. दरअसल, कवर्धा कांड को लेकर सीएम भूपेश बघेल लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कवर्धा कांड सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया. भूपेश बघेल और दीपक बैज के नेतृत्व में पूरे राज्य में कांग्रेसजनों के तेवर आक्रामक हो गए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

छत्तीसगढ़ साहू संघ रायपुर के महासचिव हलधर साहू ने की चिंता जाहिर

छत्तीसगढ़ साहू संघ रायपुर के महासचिव हलधर साहू ने चिंता जाहिर करते हुए उक्त घटना को अत्यंत निंदनीय एवं बर्बरता करार दिया है. मामले में दोषी पुलिस कर्मी और पुलिस अधीक्षक पर सीधे FIR दर्ज कर घटना की न्यायायिक जांच की मांग किया है. उन्होंने गृहमंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय विजय शर्मा जी से संभल नहीं पा रहा है. प्रदेश में लगातार एक के बाद एक कई बड़े बड़े अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है.
 जिनमें प्रमुख रूप से बलौदा बाजार अग्निकांड, रायगढ़ जिले में रक्षाबंधन पर्व के समय मेला देखने निकले बस का इंतजार कर रही एक महिला से आठ लोगों के द्वारा सामूहिक घृणित बलात्कार, दूर्ग जिले के नंदनी खुंदनी में गणेश उत्सव के दौरान डीजे की धुन में नाचने को लेकर तीन लोगों की नृशंस हत्या, बालोद जिले में विधायक पति के गुर्गों के द्वारा एक आदिवासी पत्रकार का अपहरण कर हत्या का प्रयास करते हुए मारपीट तथा एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि को घर से घसीटते हुए निकाल सरेराह अभद्रता करने की शर्मनाक घटना फिर भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस फिसड्डी साबित हुई.
इसी प्रकार उपजेल बालोद में लोकेश कुमार सिन्हा की न्यायिक अभिरक्षा में जेल प्रशासन की मारपीट से मौत होने का उनके परिजनों ने आरोप लगाकर उचित न्याय की गुहार लगाया था। लेकिन उक्त मामले का क्या हुआ अभी तक किसी को पता नही है। वहींं लोहारीडीह में हुए उक्त हत्याकांड जैसे कई गंभीर मामले जो कि गृह मंत्रालय के नियंत्रण से बाहर हो गए है। इसलिए उन्हें नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर गृह मंत्रालय से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को भी चाहिए कि उनका इस्तीफा लेकर गृह मंत्रालय को किसी परिपक्व व्यक्ति को सौप देना चाहिए। चूंकि भाजपा में बड़े बड़े बुद्धिजीवी एवं सीनियर नेताओं की कमी नहीं है। अन्यथा आज जो परिस्थिति दिख रही है उसके हिसाब से भविष्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और भी विकराल हो जाने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। फिर वही बात चरितार्थ होगी कि “अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत” लेकिन हाथ मलने एवं पछताने से कुछ भी हासिल नही होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भ्रष्टाचार करें मंत्री और निलंबित हो तहसीलदार -सुशील

रायपुर : राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, तहसीलदारों के तबादला में लेनदेन का आरोप लगाने वाले तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार मंत्री करें और निलंबन तहसीलदार का किया जाना बेहद ही दुर्भाग्य जनक है। भाजपा सरकार में कमीशनखोर, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलता है। जिस प्रकार से मोटी रकम लेकर तहसीलदारों के ट्रांसफर, नियम को ताक पर रख कर किया गया। ट्रांसफर पोस्टिंग में मंत्री की अवैध उगाही की पोल खुलने के बाद मंत्री को बचाने के लिए बेगुनाह और हक की आवाज उठाने वाले तहसीलदार को निलंबित किया गया है. शुक्ला ने कहा, टंकराम वर्मा में नैतिकता होती, तो आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा देते और जब आरोप मुक्त हो जाते, तब वह मंत्री का पद ग्रहण करते.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कांग्रेस व साहू समाज आगे नहीं आता तो, दबा दिया जाता प्रशांत की हिरासत में मौत का मामला- तुकाराम

कवर्धा : प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा कह रहे हैं कि कांग्रेस लोहारीडीह मामले में राजनीति कर रही है. लेकिन सच तो ये है कि प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद अगर कांग्रेस और साहू सामाज आगे नहीं आता तो संभवत:पुलिस और भाजपा की सरकार प्रशांत साहू की मौत को भी हाल के महिनों में बिरकोना के साहू समाज के सदस्य की संदिग्ध मौत की तरह आत्महत्या बताकर मामला को रफादफा कर देती.
जिसकी आज तक न तो जांच का पता है और न ही एसआईटी रिपोर्ट का अता पता है मौत केवल एक पहेली बनकर रह गई है.
उक्त बातें प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने जारी बयान में  कहा कि प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई थी. यही वजह है कि जिला जेल में प्रशांत की मौत के बाद बिना पंचनामा के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में लाकर रख दिया गया था और पूरी तैयारी थी रातों रात शव को ठिकाने लगवा दिया जाए. लेकिन इसकी जानकारी एन मौके पर कांग्रेस व साहू समाज को मिल गई और पुलिस की बर्बरता, क्रूरता सामने आ गई। अब प्रदेश के गृह मंत्री जांच की बात कर रहे हैं. लेकिन समझ से परे है कि आखिर जांच किस बात की जा रही है.
चन्द्रवंशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या लोहारीडीह आगजनी व हत्याकाण्ड में जांच के बाद ग्रामीणों की गिरफ्तारी की गई थी। उस समय तो पुलिस, ग्रामीण महिला, पुरूष युवाओं यहां तक नाबालिको तक को जानवारों की की तरह मारते पीटते और घसीटते गिरफ्तार कर रेंगाखार जंगल ले आई थी. जहां शराब के नशे में धुत्त होकर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी रात उनके साथ जनलेवा पिटाई की. पुलिस की इसी पिटाई से गंभीर रूप से घायल ग्रामीण प्रशांत साहू की जिला जेल में मौत हो गई.
चन्द्रवंशी ने कहा कि हकीकत ये है कि आज प्रदेश के गृह मंत्री लोगों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है, उन्हें अपने मातहतों के कृत्यों पर विभाग के मुखिया होने के नाते प्रदेश की जनता से तथा पीडि़त परिवारों से माफी मांगते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. तथा मामले के सभी दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत की जांच के लिए सामाजिक टीम का गठन

धमतरी/नगरी : विगत दिनों कवर्धा जिला के लोहारिडीह ग्राम मे प्रशांत साहू कि न्यायिक अभिरक्षा मे हुई मौत से पूरे साहू समाज स्तब्ध है, मौत की जांच और लोहारिडीह में आगजनी, लगातार तीन मौतो पर एक जाँच कमेटी टहल सिंह साहू प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ की अध्यक्षता मे गठन की गयी है. जो 22-9-2024 को लोहारिडीह मे दोपहर 2 बजे पहुंच कर संबंधित परिवार से एवं समाज जनों से मुलाक़ात कर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे. 
जांच टीम में शामिल पदाधिकारीयों के नाम 
१ टहल सिंह साहू जी प्रदेश अध्यक्ष
२ भुनेश्वर साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष
३ श्रीमती मोहन कुमारी साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष
४ खिलावन साहू जी कार्य कारी अध्यक्ष
५ हलधर साहू जी महामंत्री
६ दया राम साहू महामंत्री
७ मालक राम साहू जी उपाध्यक्ष
८ भिखम साहू जी उपाध्यक्ष
 ९ प्रमोद साहू जी उपाध्यक्ष
१० श्रीमती शीलू साहू जी सयोंजिका
११ श्रीमती अंजली साहू जी सह सयोंजिका
१२ पवन कुमार साहू संयोजक
१३ दुलिकिशन साहू जी सहसयोंजक
१४ लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम माता मंदिर समिति

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb