ब्राउन शुगर और नशीली दवाइयां जब्त, भाटापारा पुलिस ने ग्राहक की तलाश करते आरोपी भूपेंद्र को किया गिरफ्तार, कार्यवाही रहेगी लगातार जारी

Brown sugar and drugs seized Bhatapara police arrested accused Bhupendra while searching for the customer proceedings will continue

ब्राउन शुगर और नशीली दवाइयां जब्त, भाटापारा पुलिस ने ग्राहक की तलाश करते आरोपी भूपेंद्र को किया गिरफ्तार, कार्यवाही रहेगी लगातार जारी

भाटापारा-बलौदाबाजार : थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और नशीले टैबलेट के साथ एक आरोपी को  गिरफ्तार किया गया. आरोपी को ब्राउन शुगर और नशे की गोलियां बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए दबोचा गया. आरोपी से 27,750 कीमत की 49 छोटे-छोटे पैकेट में बंधा ब्राउन शुगर जब्त किया गया. साथ ही आरोपी से 220 रुपए की 31 नग नाइट्रा टैबलेट (नशे की गोलियां) भी जब्त किया गया.
आरोपी से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और नशे की गोलियां खपाने में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया गया. "ऑपरेशन विश्वास" के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों, जुआ, शराब, सट्टा आदि अनैतिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है.
इसी कड़ी में 12 सितंबर को थाना भाटापारा शहर से निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक उमेश वर्मा, विजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, रामस्नेही केंवट एवं अनवर कुर्रे की पुलिस टीम द्वारा सिद्धबाबा रोड तरफ सुलभ शौचालय के सामने भाटापारा में घेराबंदी कर बाइक के जरिए अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया.
आरोपी भूपेंद्र उम्र 25 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण है. आरोपी के खिलाफ थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 439/2024 धारा 8(ग), 21(ख) NDPS Act के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश कर जेल भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb