सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में विधायक रोहित साहू ने सोनोग्राफी मशीन का किया शुभारंभ, हर महीने 9 और 24 तारीख को लगेगा विशेष शिविर

MLA Rohit Sahu inaugurated sonography machine at Community Health Center Rajim special camp will be organized on 9th and 24th of every month

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में विधायक रोहित साहू ने सोनोग्राफी मशीन का किया शुभारंभ, हर महीने 9 और 24 तारीख को लगेगा विशेष शिविर

राजिम : छत्तीसगढ़ के राजिम शहर के सरकारी अस्पताल में एक मेगा कार्यक्रम में गुरुवार को विधायक रोहित साहू ने सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया.
विधायक साहू ने डाक्टरों से कहा कि, कोई भी मरीज जब तकलीफ या संकट में रहता है तो वह बहुत ही यकीन के साथ हास्पिटल आता है. उसके हास्पिटल पहुंचते ही सबसे पहले तो डॉ. उन्हें आश्वस्त करें कि कोई फिक्र की बात नहीं. सही समय पर आप यहां आ गए हो. आप बिल्कुल ठीक हो जाओगे. डॉ. के कुशल व्यवहार से मरीज आधा तो ऐसे ही ठीक हो जाएंगे. तब वह मरीज गांव जाकर आपकी तारीफ करेगा. गांव वालों को बताएगा कि डॉ. ने तत्परता के साथ मेरा इलाज किया और मैं ठीक होकर लौटा हूं.
विधायक साहू ने कहा कि यह सिर्फ डॉक्टरों के लिए ही नहीं बल्कि सारे विभागों के अफसरों के लिए कह रहा हूं कि जो पीड़ित आपके पास काम लेकर आते हैं. उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और उनका काम करें. जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ भी अच्छा बर्ताव करें.
विधायक साहू ने बताया कि वे सीएम विष्णुदेव साय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से जिले के स्वास्थ सुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया था. इसलिए राजिम अस्पताल को सोनोग्राफी की यह मशीन फौरन मिल गई. अब गर्भवती माताओं को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी. यहां मुफ्त सोनोग्राफी किया जाएगा.
फिंगेश्वर हास्पिटल में भी सोनोग्राफी मशीन लगाई गई है. छुरा हास्पिटल में डिजिटल जनरेटर की व्यवस्था की गई है. जिले के सुपेबेड़ा में 5 डॉक्टरों की पदस्थापना कराई गई है. किडनी की बीमारी से पीड़ितों के लिए डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है. जिले में 200 बिस्तर अस्पताल की घोषणा की गई है. 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर ने की. इस मौके पर उन्होने कहा कि राजिम अस्पताल की यह बहुत पुरानी मांग थी जो आज पूरी हुई है. लोग सोनोग्राफी के लिए तरसते थे. उन्होने विधायक रोहित साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी लगातार सभी समस्याओं का समाधान कर रहे है.
विशेष अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि डॉक्टर अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं और आने वाले मरीजो से अच्छा व्यवहार करें. उन्होने यकीन दिलाते हुए कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र अब विकास का नया आयाम तय करेगा.
जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने कहा कि हम तीनो जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र की समस्याओं को लगातार उठाते रहे हैं.
कार्यक्रम को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अधिवक्ता महेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. को भगवान का दूसरा रुप माना गया है. अतएव डॉ. मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें. राजिम अस्पताल रेफर सेंटर न बने, पूरे जिले में बेहतर इलाज के लिए राजिम अस्पताल को जाना जाए. डॉ. अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दें. मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि विधायक रोहित साहू क्षेत्र के विकास पुरूष के नाम से जाने जाएंगे. 
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, नगर पंचायत कोपरा के अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, लोकनाथ साहू, भाजपा मंडल महामंत्री द्वय चंदन साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, सुश्री छाया राही, पुष्पा गोस्वामी, पूर्णिमा चन्द्राकर, देवकी साहू, अनिता यादव, मधु नत्थानी, खुशी साहू, राधेश्याम बंजारे, गेंदलाल साहू, महेश साहू, रूपनारायण साहू, मकसूदन साहू, ओमप्रकाश आडिल, एसडीएम अर्पिता पाठक, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार खोमन ध्रुव, डॉ. सृष्टि यदु, डॉ. रुचि रूपरेला, बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौदिया समेत कई डॉक्टर, मितानिन और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb