नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करना पड़ा भारी, डीएड अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Demonstration in front of CM House demanding appointment was heavy police registered FIR against DEd candidates police engaged in investigation

नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करना पड़ा भारी, डीएड अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : राजधानी रायपुर में नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर डीएड अभ्यर्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उनमें प्रकाश साहू, मेघा पांडे, संतोष साहू, कुलदीप वर्मा, कमल राजपूत, इनायत अली, संतोष निषाद सहित अन्य का नाम शामिल है. इन प्रदर्शनकारियों पर वीआईपी क्षेत्र में धरना देकर आम रास्ते को अवरुद्ध करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान उन्हें पुलिस की समझाइश देने के बावजूद प्रदर्शनकारी सामान्य मार्ग पर बने रहे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की. इसके अलावा, शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने अपराध क्रमांक 552/24 के तहत धारा 191(2), 126(2), 121(1) बीएनएस और 3(2) ड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अजमानतीय धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
2 अक्टूबर से लगातार प्रदर्शन
प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थियों को पुलिस ने बीच में रोक दिया. डीएड अभ्यर्थी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर ज्ञापन देना चाह रहे थे. पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने नहीं दिया.
डीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में डीएड पात्रता को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. स्पष्ट दिशानिर्देश होने के बावजूद पूर्व की भर्ती में अपात्र लोगों को नियुक्ति दे दी गयी.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में प्रशासनिक लापरवाही भी हुई है. उन्होंने बताया कि नियुक्ति की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से नया रायपुर में धरना जारी है. डीएड अभ्यर्थियों ने जल सत्याग्रह, मुंडन, चाय पिलाकर सरकार को जगाने की कोशिश की.
डीएड अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना, हवन पूजन भी किया गया. धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने अब तक सरकार का नुमाइंदा नहीं पहुंचा. शांतिपूर्ण आंदोलन का नतीजा नहीं निकलने पर मुख्यमंत्री आवास से मुलाकात कर अभ्यर्थी ज्ञापन देना चाह रहे थे. मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले पुलिस अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर विधानसभा और माना थाने ले आयी. एसडीएम ने सभी अभ्यर्थियों के नाम पता नोट कर धरना ना करने को समझाया.
मुख्यमंत्री आवास का घेराव पुलिस ने किया नाकाम
उन्होंने कहा कि रायपुर में आचार संहिता लगी हुई है. नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर नवंबर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होना है. इसलिए धरना करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. एसडीएम की बात को मानते हुए डीएड संघ ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया. अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्योत्सव खत्म होने के बाद एक बार फिर नया रायपुर में सरकार और अधिकारियों तक आवाज पहुंचाने के लिए धरना शुरु होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान उन्हें समझाइश देने के बावजूद प्रदर्शनकारी सामान्य मार्ग पर बने रहे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की. इसके अलावा, शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अपराध क्रमांक 552/24 के तहत धारा 191(2), 126(2), 121(1) बीएनएस और 3(2) ड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अजमानतीय धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.