ग्रामीण बैंक लूटने पहुंचा चोर गिरोह, ताले तोड़कर लॉकर तक पहुंचे, अलार्म बजने पर डीवीआर लेकर फरार, 24 घंटे के भीतर दूसरी वारदात से मचा हड़कंप
A gang of thieves reached Gramin Bank to rob broke the locks and reached the locker fled with the DVR when the alarm went off created a stir due to the second incident within 24 hours
गरियाबंद/पांडुका : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है और बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. गरियाबंद मुख्य चौराहे में मौजूद केनरा बैंक एटीएम लूटने में नाकाम रहे चोर गिरोह ने 24 घंटे के भीतर 24 किमी दूर पांडुका के ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया. बैंक के ताले तोड़कर लॉकर तक पहुंचे लेकिन अलार्म बजने से बड़ी वारदात को अंजाम देने में फिर नाकाम रहे. अलार्म बजते ही चोर डीवीआर लेकर भाग निकले. बैंक मैनेजर ने मामले की शिकायत पांडुका थाने में की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक मेनेजर देव कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्य चैनल गेट समेत दो तोला तोड़कर चोर लॉकर तक पहुंच गए थे. लॉकर को भी काटने की कोशिश की गई है. निशान देखकर गैस कटर का उपयोग किए जाने का शक है. सुबह 4 से 5 बजे के बीच मैनेजर को अलार्म सिस्टम ने अलर्ट कर दिया. इसके बाद मैनेजर घटना स्थल पर पहुंचने से पहले पाण्डुका पुलिस को खबर दे दी थी. हलचल बढ़ती देख इस बार भी चोर नाकाम कोशिश कर भाग खड़े हुए. लेकिन जाते-जाते चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़ ले गए.
बता दें कि ठीक 24 घंटा पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में रिहायशी इलाके में मौजूद केनरा बैंक के एटीम से छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी. दोनों घटना स्थल की दूरी महज 24 किमी का फर्क है. वारदात का तरीका एक जैसा लग रहा है. ऐसे में बैंक चोर गिरोह सुनियोजित तरीके से बैंकों को निशाना बना रहा है. अलर्ट सिस्टम और पुलिस की सक्रियता के चलते चोर अपने मकसद में भले कामयाब नहीं हो रहे हों लेकिन पकड़ में नहीं आने से पुलिस की फिक्र बढ़ा दी है. घटना के बाद पुलिस ने सभी बैंक प्रबंधन को अलर्ट सिस्टम की ऑडिट करने के अलावा चौकन्ना रहने को कहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



