रेलवे स्टेशन में झुण्ड बनाकर रह रहे चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, भिखारी बनकर मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले एक महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
Thieves living in a herd in the railway station were caught by the police two accused including a woman who stole after recceing the houses by posing as beggars were arrested
रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद, गुढ़ियारी और टिकरापारा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. दोनों ही आसपास के इलाकों में भीख मांगते थे. वहीँ रेलवे स्टेशन में झुण्ड बनाकर निवास करते थे.
प्रार्थिया पुष्पा वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह थाना मंदिर हसौद क्षेत्र स्थित मकान में रहती है. 11 नवम्बर 2024 को प्रार्थिया सुबह 8 बजे अपने घर में ताला लगाकर चाबी को घर के बाहर मेट के नीचे रखकर चली गई थी. दोपहर करीब 11:30 बजे प्रार्थिया की बेटी घर पर आई तो प्रार्थिया को घर पर चोरी होने की जानकारी दी. खबर पर प्रार्थिया घर आई तो देखी कि आलमारी में रखे मंगलसूत्र, सोने चांदी के जेवरात नही थे. कोई अज्ञात चोरी प्रार्थिया के घर के नीचे रखे चाबी से ताला खोलकर घर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरुका को चोरी कर फरार हो गया था.
इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 331(1), 305(ए), 3(5) बीएनएस का जुर्म दर्ज किया गया.
चोरी की घटना पर थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के बारे में प्रार्थिया, उसकी बेटी और आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया. पूछताछ में टीम के सदस्यों को जानकारी मिली कि कुछ भीख मांगने वाले प्रार्थिया के घर के आस-पास संदिग्ध हालत में घुमते पाए गए थे.
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उनकी पतासाजी करते हुए मामले में आरोपी सागर सोबर और सोनिया सोबर को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना बताया. साथ ही थाना गुढ़ियारी और टिकरापारा क्षेत्र में भी चोरी करने की बात कबूल की.
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र और सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमत करीब 1,00,000/- रुपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई.
इस कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मंदिरहसौद, थाना मंदिर हसौद से प्र.आर. धर्मेन्द्र वर्मा, आर. किशोर देशमुख, राकेश साहू, निहाली साहू और मोहम्मद जफर खान की अहम भूमिका रही.
गिरफ्तार आरोपी
01. सागर सोबर पिता डेरो सोबर उम्र 30 साल निवासी महासमुंद माल धक्का के पास थाना व जिला महासमुंद
02. रानिया सोबर पति सागर सोबर उम्र 25 साल साकिन महासमुंद माल धक्का के पास थाना व जिला महासमुद
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



