अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर से कुचलकर 8 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया शव के सामने किया प्रदर्शन, ड्राइवर गिरफ्तार

Painful death of 8 year old innocent child after being crushed by a tractor carrying illegal sand angry people demonstrated in front of the dead body driver arrested

अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर से कुचलकर 8 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया शव के सामने किया प्रदर्शन, ड्राइवर गिरफ्तार

बलौदाबाजार/पलारी : अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर से कूचलकर एक 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पलारी क्षेत्र के ग्राम मुडियाडी से अवैध रेत लोड कर ट्रैक्टर जा रहा था कि अचानक ग्राम खैरी में हादसा हो गया जिससे 8 साल के मासूम कार्तिक घृतलहरे की ट्रैक्टर की ट्राली में कुचल जाने की वजह से मौत हो गई.
हादसे को लेकर मृतक बच्चे के परिजनों ने खनिज और वन विभाग को मौके पर बुलाने की मांग की. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन का प्रदर्शन किया और शव को उठाने नही दिया जा रहा था. इसके बाद मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने शव को उठाकर ले जाने की मंजूरी दी.वही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. और पलारी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाइस दी. पूरा मामला पलारी थाने के ग्राम खैरी का बताया जा रहा है
वही मुड़ियाडीह रेत घाट को स्थानीय पंचायत और गांव के कुछ युवक चला रहे हैं. जो अवैध रूप से रेत निकालकर उसे बेच रहे हैं. ग्रामीण इस गतिविधि के कारण हो रही घटनाओं से काफी नाराज हैं और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की. बताया गया कि गांव से 5 किलोमीटर आगे ग्राम मुड़ियाडीह में महानदी से रोजाना सैकड़ो गाड़ियां ट्रैक्टर अवैध रेत लेकर हमारे गांव खैरी की सकरी गलियों से निकलती है.
इधर अवैध रेत से लदी ट्रैक्टर से मौत पर खनिज विभाग के ऊपर सवालिया निशान लग रहा है. हमेशा खानापूर्ति की कार्रवाई का आरोप लगने वाला यह विभाग सिर्फ कुछ पैसो के खातिर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. जिसकी वजह से अवैध रेत के परिवहन से एक 8 साल के मासूम को अपने जिदंगी खोना पड़ा.
अवैध रेत खनन के कारण न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. बल्कि इस तरह की घटनाएं लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रही हैं. इस मामले में प्रशासन की भूमिका और कठोर कार्रवाई की जरुरत है. ताकि ऐसी घटनाओं की दोबारा न हो.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb