अज्ञात वाहन की ठोकर से तेंदुए के शावक की मौत, गांव के खेत में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ का डेढ़ साल का बच्चा, जांच में जुटी पुलिस
Leopard cub dies after being hit by unknown vehicle one and a half year old leopard cub found dead in village field police engaged in investigation
गरियाबंद/छुरा : गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र छुरा फॉरेस्ट रेंज के देवरी बीट अंतर्गत ग्राम गोनबेरा के जंगल तेंदुए का शावक सड़क किनारे मृत अवस्था में पाया गया. ग्रामीणों की खबर पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे जहां से शव को उठाकर वन विभाग छुरा के डिपो में लाया गया. जहां डॉक्टरों और वन विभाग के आलाधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव जलाया गया.
शावक की मौत से वन अमला भी हरकत में आ गया. डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. हालत में मिले सबूतों के आधार पर डीएफओ ने कहा कि करीब डेढ़ साल का शावक है. सिर में भारी चोट के निशान दिख रहे हैं. शक है कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी. पीएम के बाद शावक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा.
अंतिम संस्कार के दौरान गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह, छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू , डिप्टी रेंजर देवशरण साहू, पशु चिकित्साधिकारी के पी शर्मा, डा. एस के चंद्राकर, डा. बी के साहू के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



