मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, दो गाड़ियों की आपस में टक्कर, गाय को बचाने के दौरान हादसा, बाल-बाल बचे सीएम साय

The vehicles of Chief Minister Vishnudev Sais convoy met with an accident two vehicles collided with each other an accident occurred while saving a cow CM Sai narrowly escaped

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, दो गाड़ियों की आपस में टक्कर, गाय को बचाने के दौरान हादसा, बाल-बाल बचे सीएम साय

दुर्ग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काफिले में चल रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे के फौरन बाद, काफिले में शामिल गाड़ियों को बदल दिया गया और नई गाड़ियां मुख्यमंत्री के काफिले के साथ रवाना की गई. हादसा जिला अस्पताल दुर्ग के सामने हुआ है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले में चल रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री दुर्ग में विकास कार्यों का भूमिपूजन कर पटेल चौक होते हुए सर्किट हाउस जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में काफिले में चल रही कारकेट की गाड़ीयां आपस में भीड़ गई. और डिवाइडर से भी टकरा गई. इस दौरान सीएम साय की गाड़ी बाल-बाल बच गई.
दुर्घटना के बाद दो गाड़ियां काफिले में तत्काल बदल गई और उन गाड़ियों को मुख्यमंत्री के काफिले के साथ रवाना किया गया. हादसे में दोनों ही गाड़ियां छतिग्रस्त हुई है. मुख्यमंत्री साय के सुरक्षाकर्मियों को फौरन इसकी खबर दे दी. सीएम साय को सुरक्षा एसपी लाल उमेद सिंह ने इस घटना की खबर दी.
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा-नवागढ़ रोड पर 72 एकड़ में छत्तीसगढ़ का पहला गौ अभ्यारण बनकर तैयार हो चुका है। अभ्यारण्य तैयार करने में 6 करोड़ 57 लाख की लागत लगाई गई है लेकिन उसके बावजूद मवेशियों की वजह से सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb