राजधानी रायपुर में सिलेंडरों में अवैध रीफिलिंग, खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा, औजार समेत 98 सिलेंडर जब्त, गोदाम संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

Illegal refilling of cylinders in the capital Raipur Food Department team raided 98 cylinders including tools seized action will be taken against the warehouse operator

राजधानी रायपुर में सिलेंडरों में अवैध रीफिलिंग, खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा, औजार समेत 98 सिलेंडर जब्त, गोदाम संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

रायपुर : रायपुर जिले में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर घरेलू गैस-सिलेंडरों की कालाबाजारी और उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए खाद्य विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है.
खाद्य नियंत्रक  भूपेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने अमन नगर मोवा के गोदाम पर छापा मारकर अवैध तरीके से बड़े सिलेंडरों से गैस निकालकर छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग पर कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई के दौरान अलग-अलग कंपनियों के 98 गैस-सिलेंडर भी जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में घरेलु एलपीजी गैस रिफिलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जैसे हथौड़ा, पाना-पेंचिस, बीस रेगुलेटर और पीतल की तीन बांसुरी भी जब्त की गई है. इसके साथ ही गोदाम संचालक के खिलाफ द्रविकृत पेट्रोलियम आदेश 2000 के कई प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.
इस छापामार कार्रवाई के बारे में खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि विभाग को आशोका हाईट्स अमन नगर मोवा के पास एक छोटे गोदाम में दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में घरेलु गैस रिफिलिंग करने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खाद्य निरीक्षकों के दल के साथ खाद्य नियंत्रक ने छापामार कार्रवाई की.
गोदाम में दो व्यक्तियों द्वारा 14 किलोग्राम के घरेलु गैस-सिलेंडरों में से गैस निकालकर पांच किलोग्राम के छोटे सिलेंडरों में अवैध रिफलिंग करते हुए पाया गया. खाद्य विभाग के दल को मौके पर कई कंपनियों के 14 किलोग्राम क्षमता के 16 गैस-सिलेंडर और चार व्यावसायिक गैस उपयोग के एक्सपायरी सिलेंडर और पांच किलो ग्राम क्षमता के 78 सिलेंडर भी मिले.
घरेलू गैस के सिलेंडरों में एचपी कंपनी के 8, इंडियन कंपनी के 4, भारत कंपनी के 4 और पांच किलो क्षमता के 78 गैस सिलेंडर दल द्वारा जब्त किए गए. इस कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग के दल ने रिलाइंस कंपनी के चार एक्सपायरी व्यावसायिक सिलेंडर भी जब्त किए. मौके से एक हथौड़ा, दो पाना-पेंचिस, 20 रेगुलेटर और तीन पीतल की बांसुरियों सहित अन्य औजार भी जब्त किए गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb