ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 5 करोड़ की लूट, संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर 15 मिनट में 8 किलो सोना लेकर तीन लुटेरे फरार, इलाके में दहशत का माहौल

Robbery of Rs 5 crore in a jewelery shop in broad daylight three robbers escaped with 8 kg of gold after attacking the operator with the butt of a machete an atmosphere of panic in the area

ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 5 करोड़ की लूट, संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर 15 मिनट में 8 किलो सोना लेकर तीन लुटेरे फरार, इलाके में दहशत का माहौल

बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार को दिनदहाड़े 5 करोड़ रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. तीन लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर संचालक पर कट्टे की बट से हमला किया और गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज के नगर पालिका चौक स्थित राजेश ज्वेलर्स में दोपहर 1:50 बजे बाइक सवार तीन युवक घुसे. इनमें से एक युवक बाहर निगरानी कर रहा था. जबकि तीन बदमाश दुकान के अंदर घुस गए. उस समय दुकान में मालिक राजेश सोनी और दो ग्राहक मौजूद थे.
उन्होंने कट्टा निकालकर संचालक राजेश सोनी और कर्मचारियों को कब्जे में लिया. बदमाशों ने कट्टे की नोक पर सभी को धमकाया. बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश पर हमला किया और दुकान के लॉकर में रखा सोना बैग में भरकर फरार हो गए.
लुटेरों ने 15 मिनट के भीतर पूरी घटना को अंजाम दिया और भागने के लिए अपनी बाइक मोची की दुकान के सामने खड़ी की थी. लूट के बाद संचालक और कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. और फौरन पुलिस को खबर दी गई.
फिलहाल पुलिस ने झारखंड की तरफ भी टीमें भेज दी हैं और लुटेरों की तलाश की जा रही है. घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है.
दुकान के संचालक राजेश सोनी वार्ड क्रमांक-8 के पार्षद भी हैं. बताया जा रहा है कि रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप है. राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है. वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं. वहीं रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं.
इस घटना से लोगों के बीच डर और असुरक्षा का माहौल है. और यह घटना न सिर्फ पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़ा करती है. बल्कि क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की भी गवाही देती है.
यह घटना पुलिस और स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती है. रामानुजगंज, जो पहले से ही आभूषण व्यवसायियों के लिए संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. इस तरह की घटनाओं से और अधिक असुरक्षित हो गया है. इसके पहले भी रामानुजगंज में कई लूटपाट और उठाईगिरी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिनमें से ज्यादातर मामलों में अपराधी पकड़े नहीं गए हैं. इस बार की घटना ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है. क्योंकि यह लूट दिनदहाड़े हुई. जब बाजार में लोगों की आवाजाही भी होती है.
इस तरह की आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन को फौरन ठोस कदम उठाने होंगे. दुकानों और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, पुलिस गश्त में वृद्धि और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरुरत है. इसके अलावा, सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि लुटेरे अक्सर राज्य की सीमाओं का फायदा उठाकर भाग जाते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb