भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, नए झूले पाकर बच्चों में दिखा खासा उत्साह
BJP District President Anil Chandrakar and Municipal President Gaffu Memon inaugurated various works, children showed great enthusiasm after getting new swings

गरियाबंद : मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर में विभिन्न कार्यों का पूजन कर शुभारंभ किया. उन्होंने न्यू पुलिस लाइन कालोनी, आत्मानंद स्कूल, पुलिस थाना परिसर और नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के खेलकूद और मनोरंजन के लिए लगाए गए कई तरह के झूले का शुभारंभ किया.
इस दौरान न्यू पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा भी मौजूद थे. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष में बने न्यू पुलिस लाइन में चबूतरा निर्माण की घोषणा की. वही शिशु मंदिर में पेवर ब्लॉक निर्माण, लैब सहित कई कार्यों के स्वीकृति की भी जानकारी उन्होंने दी.
इसके पहले भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि छात्र जीवन संघर्ष और प्रतियोगिता से परिपूर्ण होता है. उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही यहां खेलकूद और मनोरंजन भी जरुरी है. उन्होंने कहा कि नगर में लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है. बच्चों के मनोरंजन के लिए संसाधन उपलब्ध होने पर उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी.
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि आज के समय में बच्चे शारीरिक खेलकूद से ज्यादा मोबाइल और वीडियो गेम में समय बिता रहे हैं. बच्चों में शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए उनका खेलकूद रुचि बढ़ाना बहुत ज्यादा जरुरी है. ऐसे में मनोरंजन के संसाधन उपलब्ध होने से बच्चों में खेलकूद के प्रति रुझान भी बढ़ेगा. और मोबाइल आदि के इस्तेमाल से हुए दूरी भी बनाएंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि खेल सामग्री के लिए जो भी मदद की जरुरत होगी वह जरुर करेंगे. इसके पहले नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके टेक ने कहा कि मनोरंजन के साधन उपलब्ध होने से बच्चों को खेलकूद की सुविधा मिलेगी.
इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सत्यप्रकाश मानिकपुरी, मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, सागर मयाणी, अजय रोहरा, धनराज विश्वकर्मा, सभपति विष्णु मरकाम, पार्षद प्रतिभा पटेल, विमल साहू, इंजी अश्वनी वर्मा भी मौजूद थे.
इधर जैसे ही अतिथियों ने फीता काटकर झूले का शुभारंभ किया. बच्चे उत्साह के साथ झूला झूलने दौड़ पड़े. बच्चों ने एक-एक कर सभी तरह के झूले का मजा लिया और नगर पालिका अध्यक्ष गफू मेमन को उनके इस मदद के लिए धन्यवाद दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI