तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे में महिला का फटा सिर, हुई बेहोश, एंबुलेंस की लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी

A speeding passenger bus hits a bike rider a womans head gets cracked in the accident she becomes unconscious people are angry due to the lateness of the ambulance

तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे में महिला का फटा सिर, हुई बेहोश, एंबुलेंस की लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी

राजिम/पाण्डुका/पोड़ : राजिम क्षेत्र में तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. वहीं बाइक चालक को भी चोट आई है. हादसे की खबर राहगीरों ने पुलिस को दी. लेकिन घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ में का है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजिम गरियाबंद मार्ग में ग्राम पोंड (पांडुका) के पास तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गिर गए. वहीं बाइक के पीछे बैठी बुजुर्ग महिला का सिर फट गया और वह बेहोश हो गई. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. हादसे की खबर लोगों ने पुलिस को दी.
बताया जा रहा है कि खबर मिलने के बाद भी मौके पर न तो पुलिस पहुंची और न ही एंबुलेंस वाहन पहुंची. घायल सड़क किनारे तड़पते रहे. हादसे के बाद लोगों में गुस्सा देखा गया. करीब सवा घंटे के बाद एंबुलेंस वाहन पहुंची और गंभीर रुप से घायल महिला को गरियाबंद इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb