थाना प्रभारी और आरक्षकों से मारपीट करने वाले 4 और आरोपी गिरफ्तार. पुलिस सरगर्मी से अन्य फरार आरोपियों की कर रही तलाश

Four more accused arrested for assaulting the police station in-charge and constables Police is actively searching for other absconding accused

थाना प्रभारी और आरक्षकों से मारपीट करने वाले 4 और आरोपी गिरफ्तार. पुलिस सरगर्मी से अन्य फरार आरोपियों की कर रही तलाश

जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा थाना प्रभारी और आरक्षक से मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने पूर्व में 1 आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब फिर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त 2024 को आहत् शैलेन्द्र कुर्रे और परिजनों को थाना बलौदा द्वारा डाक्टरी मुलाहिजा करा सरकारी अस्पताल बलौदा से वापस लाया जा रहा था.
तभी दोपहर करीब 2:40 बजे रास्ते में मुख्य आरोपी विवेक साण्डे निवासी ग्राम बिरगहनी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ आरक्षक की मोटर सायकल को रुकवाकर आहत शैलेन्द्र कुर्रे को गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे.
मारपीट करने से आरक्षक गोवर्धन द्वारा मना किया तो उसको भी गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे. आरक्षक द्वारा अपने बचाव के लिए फौरन थाना बलौदा आया और घटना के बारे में थाना प्रभारी निरी. अशोक वैष्णव को बताया तो फौरन थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ घटना स्थल गए. तो देखे कि आरोपी संतानु साण्डे अपने अन्य साथियों के साथ आहत् शैलेन्द्र कुर्रे को मारते हुए बजरंग चौक तरफ आ रहे थे.
तभी थाना बलौदा प्रभारी द्वारा बीच बचाव किया गया तो उन्हें भी गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर वहां से भाग गए.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना स्तर से फौरन टीम गठित किया गया था.
इस मामले की जांच के दौरान फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी कड़ी में मुखबीर की खबर पर आरोपी विवेक साण्डे पिता मोहित राम साण्डे उम्र 25 साल , लव कुमार साण्डे पिता मोहित राम साण्डे उम्र 36 साल, दीपांशु साण्डे पिता सत्यनारायण साण्डे उम्र 20 साल , दिलेश्वर साहू उर्फ चिंटु पिता सुरेश साहू उम्र 25 साल को घेराबंदी कर पकड़ा.
जिनसे घटना के बारे में पूछताछ करने पर जुर्म कबुल किए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही है.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव, सउनि कौशल सिदार, प्र आर गजाधर पाटनवार, प्र आर मुकेश यादव, केदार साहू, आर, हेमंत साहू, श्याम राठौर, महेश राज, देव मरकाम, उमेश यादव, अंचल कटकवार, गोवर्धन टाइगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb