ड्राइवर से वसूली और मारपीट, कमिश्नर ने लिया सख्त एक्शन, RTO अफसर संतोष झा पर हुई कार्रवाई, रायपुर मुख्यालय अटैच का आदेश जारी

Extortion and assault on driver, commissioner took strict action, action taken against RTO officer Santosh Jha, order issued to attach to Raipur headquarters

ड्राइवर से वसूली और मारपीट, कमिश्नर ने लिया सख्त एक्शन, RTO अफसर संतोष झा पर हुई कार्रवाई, रायपुर मुख्यालय अटैच का आदेश जारी

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के पाटेकोहरा RTO में ड्राइवर से मारपीट मामले में अपर परिवहन आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने पाटेकोहरा RTO से परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को हटाकर रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है. बता दें कि पाटेकोहरा आरटीओ में RTO अधिकारी ने ड्राइवर की पिटाई की थी. इसके बाद ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हंगामा करते हुए घटना का विरोध किया था.
शनिवार की देर शाम चिचोला NH- 53 के पाटेकोहरा में पदस्थ RTO अधिकारी और एक ट्रक चालक के बीच अवैध वसूली को लेकर कहा सुनी हुई थी. इस दौरान अफसर ने ड्राइवर की की जमकर पिटाई की थी.
इसके बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की थी. इस दौरान करीब 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI