विधायक ने महिला कलाकार के गाल पर चिपकाया नोट, बोले -हम तो रोज लेते हैं चुम्मा, झूमे और बिंदास अंदाज में ठुमके भी लगाए, वीडियो हुआ वायरल
MLA stuck a note on the cheek of the female artist, said - I kiss you every day, swayed and danced in a carefree manner, the video went viral

भागलपुर : रंगों का त्योहार होली में अब बस सिर्फ 2 दिन बाकी रह गए हैं. लेकिन बिहार की सियासी गलियारों में होली का जश्न देखने को मिलने लगा. वहीं हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के लाडले विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह बयान और धमकाने से नहीं. बल्कि रंगीले ठुमके से... हद तब हुई जब उन्होंने महिलाओं के हाथ पकड़कर ठुमके लगाए
महिला सिंगर के साथ लगाए ठुमके
भागलपुर के नवगछिया में एनडीए के होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जदयू विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे. इस दौरान वह गायक के साथ मंच पर गाना गाने लगे. अचानक वह सारी मर्यादाएं भूल गए. उन्होंने मंच पर डांस भी किया. उनके इस फूहड़ता वाले अंदाज पर वहां मौजूद लोग भी खूब थिरके. उन्होंने गानों की धुन पर झूमे गोपाल मंडल और मंच पर बिंदास अंदाज में नजर आए.
मंच पर गायक छैला बिहारी के साथ दिखे विधायक:नवगछिया हाई स्कूल में सोमवार को आयोजित एनडीए के होली मिलन समारोह में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल मंच पर आए और माइक थामकर गाने लगे. उन्होंने होली से पहले आयोजित हुए एक कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. इस दौरान गोपाल मंडल कहते नजर आए कि ‘हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको #@#@#@ लेते हैं. आज इसको कल उसको.
होली मिलन समारोह में थिरके विधायक
कार्यक्रम में जैसे ही गायक और गायिका ने जब मंच संभाला. तो विधायक खुद को रोक नहीं पाए. मंच पर ‘अवध में होली खेले रघुवीरा…’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’ जैसे गानों की धुन बजी. तो जेडीयू विधायक गोपाल मंडल खुद के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगे. पूरे कार्यक्रम में विधायक काफी जोश में नजर आए. जेडीयू विधायक ने मंच पर गायिका के साथ नाचते हुए 500 रुपये का नोट भी दिया. उन्होंने गायिका के गालों पर पैसे चिपकाए.
गाने पर हो गए थे आउट ऑफ कंट्रोल
बता दें इससे पहले 2022 में विधायक गोपाल मंडल एक शादी के रिसेप्शन में गए थे और वहां पर DJ और बार-बालाओं को देखकर थिरकने लगे थे. इस दौरान उन्होंने हाथ पकड़कर डांसर को ‘फ्लाइंग किस’ भी दिया था. विधायक बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नजर आए थे. कार्यक्रम में जब गाना बजा ‘तुमसे मिलने के बाद दिलबर’ तो वो आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे.
डांस करता हूं और लोग उसे वायरल कर देते हैं ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. मैं नेता के साथ-साथ अभिनेता भी हूं. संगीत से हर कोई लगाव रखता है.”- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू
RJD ने उठाए सवाल
वीडियो के सामने आने के बाद से अब विधानसभा में भी इस पर बवाल मचा हुआ है. वीडियो को लेकर RJD सरकार पर हमलावर है. इस पर RJD के विधायक मुकेश यादव ने कहा, गोपाल मंडल नर्तकी के साथ नाच रहे हैं ये उनको शोभा देता है क्या? NDA के सभी लोगों की मानसिकता ही अश्लील है." वहीं, RJD के ही एक अन्य विधायक रनविजय साहू ने भी गोपाल मंडल के इस डांस वीडियो पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "ऐसे विधायकों पर कारवाई होनी चाहिए, वो समाज का आईना होते हैं." उन्होंने आगे कहा, "इससे उनका संस्कार का पता चलता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI