बोलेरो चालक ने 2 युवतियों को रौंदा, घायल 1 युवती की हुई मौत, हादसे की चपेट में सड़क किनारे बेहोश युवक की गुजर रहे डॉक्टर मनोज यादव ने बचाई जान

Bolero driver crushed 2 girls injured 1 girl died Doctor Manoj Yadav saved the life of an unconscious young man passing by the roadside in the accident

बोलेरो चालक ने 2 युवतियों को रौंदा, घायल 1 युवती की हुई मौत, हादसे की चपेट में सड़क किनारे बेहोश युवक की गुजर रहे डॉक्टर मनोज यादव ने बचाई जान

शराबी बोलेरो चालक ने 2 युवतियों को रौंदा, घायल 1 युवती की हुई मौत

बिलासपुर : सिविल लाइन थाने के पास पुलिस लाइन के सामने बीते 13 सितंबर को बोलेरो नम्बर CG14 C 0851 के चालक कैलाश प्रसाद सतनामी पिता ब्रजवासी सतनामी वर्तमान निवासी सरकंडा ने नशे में  वाहन चलाते हुए ड्यूटी से लौट रही स्कूटी सवार 2 युवतियों रामबती यादव और प्रभाती दास को बुरी तरह रौंद दिया था. जिसमें आसपास के लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस को सौप दिया था. वही घायल युवतियों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
जहां इलाज के दौरान प्रभाती दास की 15 सितंबर को हॉस्पिटल में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को फौरन हिरासत में ले लिया था. जिसे गिरफ्तार कर धारा 281, 125 ए, 105 बीएनएस, 184,185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

हादसे की चपेट में आए दंपति, सड़क किनारे बेसुध पड़े थे. महिला की हो चुकी थी मौत. वहा से गुजर रहें डॉक्टर ने बचाई घायल युवक की जान

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत अजगरा नाले के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की पत्नी की मौके पर मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रुप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टर मनोज यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक की जान बचाई और उसे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे दोनों सड़क किनारे गिर पड़े. हादसे के बाद वहां से गुजरने वाले लोग दोनों को मृत मानकर छोड़ चुके थे. लेकिन संयोगवश ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर मनोज यादव की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने फौरन हालत का जायजा लिया और दोनों की जांच की.
डॉक्टर ने पाया कि पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. लेकिन युवक की सांसें चल रही थीं. डॉक्टर मनोज ने अपनी सूझबूझ और मेडिकल कौशल का इस्तेमाल करते हुए घायल युवक को फौरन सीने में प्रेशर देकर प्राथमिक उपचार किया और इंजेक्शन लगाया. इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से युवक को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टर मनोज यादव की त्वरित और मानवीय कार्रवाई ने युवक की जान बचा ली. जिससे लोगों में उनकी तारीफ़ हो रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb