नाबालिग बालिका से छेड़छाड़, शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, अपहरण कर मारपीट और दुष्कर्म के मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार

Five accused arrested in cases of molestation of a minor girl physical exploitation on the pretext of marriage kidnapping and assault and rape

नाबालिग बालिका से छेड़छाड़, शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, अपहरण कर मारपीट और दुष्कर्म के मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर  दैहिक शोषण

जांजगीर-चांपा : 19 जुलाई 2024 को प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात ब्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया. इस रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह मे अपराध क्रं. 70/2024 धारा 137(2) BNS  कायम कर विवेचना मे लिया गया.
नाबालिग बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए  विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अपहृता को रायपुर से आरोपी रमेश सिदार के कब्जे से बरामद किया. अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जो आरोपी रमेश सिदार द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करना बताये जाने पर प्रकरण में धारा 87,64(2)(ड) BNS 04,06 पाक्सो जोडी गई.
प्रकरण के आरोपी रमेश सिदार जो पुलिस को चकमा देकर 19 सितम्बर 2024 को भाग गया था. जिसके खिलाफ अलग से थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 81/2024 धारा 262 BNS जुर्म किया जाकर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था कि इसी दौरान मुखबीर से खबर मिली कि आरोपी अपने घर गांव कचंदा में छुपा है इस खबर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही कर आरोपी रमेश सिंदार को पकड़ा. जिसको हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जूर्म कबूल किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 21 सितम्बर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नाबालिग बालिका से छेड़छाड़

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के थाना अकलतरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
पीड़िता 3 सितम्बर 2024 के रात करीब 8 बजे मेडिकल स्टेार से दवाई लेकर आ रही थी. तभी रास्ते में आरोपी अविनाश कंवर पीछे से आया और पीडिता को बुरी नियत से छेडखानी करने लगा. पीडिता चिल्लाई तो आरोपी भाग गया. इस रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 446/2024 धारा 74,75(2), 332(B),351(A) बीएनएस 12 पाक्सो एक्ट कायम कर जांच में लिया गया.

जांच के दौरान आरोपी अविनाश कंवर उम्र 31 साल साकिन कोटगढ को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया तो जुर्म कबुल किए जाने से और आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर  का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 22 सितम्बर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरी. बी.एल कोसरिया, आरक्षक कृष्णा पटेल, अनिल जांगड़े, राजकुमार पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

दुष्कर्म और मारपीट

रायगढ़ : जूटमिल पुलिस ने आदतन बदमाश आकाश यादव (निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी) को दुष्कर्म और मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया.
आरोपी आकाश यादव ने दिनांक 10 सितंबर 2024 को एक स्थानीय बालिका से दुष्कर्म किया था. जिसकी रिपोर्ट बालिका की बड़ी बहन द्वारा 11 सितंबर को जूटमिल थाना में दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 324/2024 धारा 64 BNS और 6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया. घटना के बाद से आरोपित आकाश फरार था.

20 सितंबर 2024 की शाम फरार आरोपी आकाश यादव मोहल्ले में लौट आया और अपने साथी सोनू भट्ठ के साथ बजरंगपारा निगम कॉलोनी निवासी राकेश सारथी (उम्र 27 साल के साथ शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर मारपीट की. इस घटना की रिपोर्ट उसी दिन राकेश सारथी ने जूटमिल थाना में दर्ज कराई. जिस पर अपराध क्रमांक 417/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम ने आरोपी आकाश यादव की तलाश शुरु की और उसे चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसे उसने खरसिया क्षेत्र से चुराया था. पूछताछ में आकाश यादव ने अपने साथी सोनू भट्ठ के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात कबुल की. आकाश यादव को दुष्कर्म, पॉक्सो और मारपीट के दोनों मामलों में रिमांड पर भेज दिया गया. उसके साथी फरार आरोपी सोनू भट्ठ की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक गिरधारी साव और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही. जिनकी तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

लापता बालिका को जम्मू से किया बरामद

रायगढ़ : कोतरारोड़ पुलिस टीम ने जम्मू के अरनिया क्षेत्र से एक लापता बालिका को सुरक्षित बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
1 मार्च 2023 को एक महिला ने थाना कोतरारोड़ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी 27 फरवरी 2023 के सुबह फ्रेंड्स कॉलोनी में घरेलू काम के लिए गई थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों द्वारा आस-पास और रिश्तेदारियों में खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. शक था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया है. पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 109/2023, धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ और साइबर सेल से ली गई जानकारी में गुम बालिका और संदेही युवक के जम्मू के अरनिया में होने की जानकारी मिली. निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक से दीगर राज्य जाने की अनुमति लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम जम्मू रवाना होकर अरनिया थाने के कई स्थानों पर बालिका और संदेही को पता तलाश किया. स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदेही के किराये के मकान पर दबिश दी. जहां संदेही काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार को गुम बालिका के साथ पाया गया.
बालिका ने अपने कथन में बताई कि उसकी वर्ष 2022 में काशी कुमार से इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ और दोनों के बीच एक साल से बातचीत हो रही थी. काशी ने शादी का वादा कर उसे अपने साथ समस्तीपुर और फिर जम्मू ले गया. जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
मामले में सबुत के मुताबिक धारा 366,376 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई और आरोपी काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार से पूछताछ की गई. जिसने अपना नाम काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार साह, पिता गणेश कुमार साह, उम्र 22 साल, निवासी चलदिन दयाल, वार्ड नं. 11 सादी थाना मेथरापुर जिला समस्तीपुर (बिहार) को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
बालिका की पतासाजी और आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक कुसुम सिंह, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक रवि शंकर सिंह, महिला आरक्षक श्यामा सिदार की अहम भूमिका रही. इसके अलावा, साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा और रविन्द्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

तीन अलग अलग मामलों के गुम (अपहृत) बालक/बालिकाओं को उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद करने में मिली कामयाबी

जांजगीर-चांपा: पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है. इसी कई में विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना सारागाव क्षेत्र के गुम/अपहृत की पातासाजी हेतु अभियान चलाया गया.

थाना सारागांव क्षेत्र के नाबालिक बालिकाएं 2 जुलाई 2024 और 30 जुलाई 2024 को बिना बताये कही चली गयी थी. जो शाम तक घर नहीं आने से आसपास पता किया लेकिन पता नहीं चला जिसकी खबर पर थाना सारागांव में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 133/24 धारा 137(2) बीएनएस एवं 144/24 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
जांच के दौरान अपहृत बालिकाओं का ग्राम गंगवल बाजार थाना विशेषरगंज जिला महरईच उत्तरप्रदेश के एनएमबीएफ ईटा भट्ठा में होने की मुखबिर से खबर मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के निर्देशन में अपहृत बालिकाओं को आरोपी जय कुमार धीवर अफरीद थाना सारागांव एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद किया गया. पीडिताओं का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिस पर दोनो मामलों में धारा 64(ड़), 65, 87 BNS एवम 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई.
विवेचना दौरान आरोपी जय कुमार धीवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबुल करने से विधिवत गिरफ्तार कर 21 सितम्बर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. और नाबालिग बालक को किशोर न्यायालय पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागांव, सउनि सरोज पाटले, आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, रामकुमार कंवर एवं थाना स्टाफ सारागांव का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb