फिल्म में हीरोईन बनाने का झांसा देकर पीड़िता को बुलाकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी चिंतामणी गिरफ्तार
The victim was called and raped on the pretext of making her a heroine in a film, obscene video went viral, accused Chintamani arrested
सूरजपुर : चांदनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी चिंतामणी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीड़िता ने 1 जुलाई 2025 को थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2023 में इंस्ट्राग्राम के जरिए पटना बिहार निवासी चिंतामणी से दोस्ती हुई और मोबाईल नंबर से बातचीत होने लगी. इसी दौरान उसने अपनी बातों में फंसा कर बिहार में अच्छी हीरोईन/सिंगर बनाकर फिल्मों में काम दिलाने एवं 1 लाख 50 हजार रूपये हर महिना देने का झांसा दिया. तब यह उसके झांसे में आकर आरोपी के पास पटना बिहार पहुंची जहां आरोपी इसे किराये के कमरे में ले जाकर मोबाईल कब्जे में लेकर शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित कर अनाचार किया. इसके करीब 1 महिना बाद पीड़िता किसी तरह आरोपी के चुंगल से बचकर वापस अपने घर पहुंची. तब आरोपी के द्वारा फोन कर पैसा मांगने लगा. नहीं तो अश्लील विडियों वायरल करने की धमकी दिया तब पीड़िता डर की वजह से फिर पटना बिहार गई. जहां आरोपी उसके साथ अनाचार किया और अश्लील विडियो/फोटो बनाकर फर्जी आईडी के जरिए वायरल कर दिया.
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में आरोपी के खिलाफ धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) बीएनएस व आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया. डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर पुख्ता सबूत इकठ्ठा कर आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम पटना बिहार के लिए रवाना हुई जहां मिली खबर और तकनीक की मदद से दबिश देकर आरोपी चिंतामणी उम्र 35 वर्ष को पकड़ा. पूछताछ पर उसने जुर्म कबूल किया.
निशानदेही पर विडियों बनाने और वायरल करने में इस्तेमाल 1 लेपटाप, 2 नग मोबाईल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



