औलाद नहीं हुई तो दूसरी शादी की दिया धमकी, भड़की पत्नी ने टांगी से किया जानलेवा हमला, पति बलिराम की मौके पर ही मौत, महिला फरार

If there was no child, he threatened to marry again, enraged wife attacked him with a sickle, husband Baliram died on the spot, woman absconded

औलाद नहीं हुई तो दूसरी शादी की दिया धमकी, भड़की पत्नी ने टांगी से किया जानलेवा हमला, पति बलिराम की मौके पर ही मौत, महिला फरार

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से हत्या का मामला सामने आया है. पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. वहीं आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई. जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मैनपाट के नमर्दापुर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी झगड़े में पति बलिराम मांझी उम्र 28 साल ने उससे कहा कि अगर वह उसे औलाद नहीं देगी तो वह दूसरी महिला से शादी कर लेगा. दोनों  में झगड़ा ऐसा बढ़ा कि इसी बात पर पत्नी नैहारो उम्र 26 साल ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. आक्रोशित पत्नी ने टांगी से अपने पति पर बेरहमी में कई बार वार कर दिया. जिससे मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई. वहीं इस हैवानियत भरी वारदात को अंजाम देने के बाद महिला नेहारो माझी फौरन  मौके से फरार हो गई. वहीं घटना की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
यह घटना तब सामने आई जब बलिराम के कुछ रिश्तेदार उससे मिलने आए. वे घर में उसका शरीर खून से लथपथ देखकर हैरान थे और उसकी पत्नी गायब थी.
सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लन ने कहा, 'पत्नी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए गहन तलाशी जारी है और कत्ल के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बता दें कि इस जोड़े की शादी को तीन साल हो गए हैं और वे प्रेग्नेंसी के लिए कोशिशें कर रहे थे. पति कई दिनों से पत्नी पर बच्चा न पैदा कर पाने का आरोप लगा रहा था. वास्तव में यह उनके झगड़ों का एक नियमित विषय बन गया था. पड़ोसियों के अनुसार ये झगड़ा हाल में काफी बढ़ गया था. हमले से पहले हुई बहस के दौरान, पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था और उसे किसी अन्य महिला से शादी करने की धमकी भी दी थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI