बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, महिला, बच्चे सहित 3 की लोगों की मौत, 25 लोग घायल, मची चीख पुकार

A speeding bus full of wedding guests lost control and fell into a ditch, 3 people including a woman and a child died, 25 people were injured, there was a lot of screaming and shouting

बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, महिला, बच्चे सहित 3 की लोगों की मौत, 25 लोग घायल, मची चीख पुकार

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शंकरगढ़ से झारखंड जा रही बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 25 लोग घायल हो गए. जिनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पूरा मामला जिले के चांदो थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बस शंकरगढ़ क्षेत्र से बारात लेकर झारखंड की तरफ जा रही थी. चांदो थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंठी घाट के पास एक तेज मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया.जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे.
हादसे की जानकारी मिलते ही चांदो थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायलों को खाई से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया. गंभीर रुप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ की तैनाती कर दी गई है.
इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी तादाद में मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने में पुलिस और प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. कई ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी.
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बलरामपुर का यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और संवेदनशील घाट क्षेत्रों में सावधानी की गंभीर जरुरत को उजागर करता है. शादी की खुशी मातम में बदल गई. लेकिन स्थानीय लोगों और प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया से कई जानें बचाई जा सकीं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB