गांव में संचालित देह व्यापार के खिलाफ ग्रामीण, ग्रामीणों ने 2 युवकों को रंगे हाथों पकड़कर किया पुलिस के हवाले, आरोपियों से पूछताछ जारी

Villagers against prostitution being carried out in the village, villagers caught 2 youths red handed and handed them over to the police, interrogation of the accused is going on

गांव में संचालित देह व्यापार के खिलाफ ग्रामीण, ग्रामीणों ने 2 युवकों को रंगे हाथों पकड़कर किया पुलिस के हवाले, आरोपियों से पूछताछ जारी

रायगढ़ : रायगढ़ जिला में जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़उमरिया के ग्राम जामटिकरा के रहवासियों ने गांव में संचालित देह व्यापार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग को लेकर थाने का रुख किया. ग्राम के पचासों महिला-पुरुष, सरपंच के नेतृत्व में जूटमिल थाना पहुंचे और थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को लिखित आवेदन सौंपा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामो साव और उसकी पत्नी बीते दस साल से अपने दो मंजिला मकान में सैक्स रैकेट चला रहे हैं. इस वजह से न सिर्फ गांव की छवि धूमिल हो रही है. बल्कि आए दिन बाहरी लोगों की संदिग्ध आवाजाही और अभद्र भाषा से गांव का माहौल अशांत हो गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि बाहरी लोग किसी भी घर में जबरन घुसने की कोशिश करते हैं और गाली-गलौज करने से भी नहीं चूकते. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कई बार आपत्ति जताई और समझाइश दी. लेकिन रामो साव और उसकी पत्नी ने कोई ध्यान नहीं दिया. बल्कि उल्टा विवाद और झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. इस घटना के बाद ही उन्होंने थाने पहुंचकर स्थायी कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को रामो साव के खिलाफ जरुरी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिया. साथ ही पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
थाने से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सरपंच के नेतृत्व में थाना प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस अवैध गतिविधि पर पूर्ण विराम लगेगा और गांव का शांतिपूर्ण माहौल बहाल होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB