छग की महिला को दलाल द्वारा बेचने का आरोप, पति ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा- साहब मेरी धर्मपत्नी मुझे दिला दो, पत्नी ने साथ जाने से कर दिया इंकार
Chhattisgarh woman accused of being sold by broker, husband pleaded with police, said- Sir, please give me my wife back, wife refused to go with him

बलरामपुर : रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी संजय पूरी उम्र 35 साल करीब 20 दिन पहले घर से पत्नी गायब हो गई थी. जिसकी लिखित रिपोर्ट संजय के द्वारा रामानुजगंज थाने में दी गई थी. संजय ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी को एक महिला दलाल के द्वारा मध्य प्रदेश में बेच दिया गया.
थाने में लिखित रिपोर्ट के बाद अपनी पत्नी का पता करते हुए संजय मध्य प्रदेश दमोह जिला के बडामेहरा तक पहुंचे. लेकिन वहां से पत्नी आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद निराश होकर संजय वापस रामानुजगंज पहुंचे.
संजय पुरी ने बताया कि 28 दिसंबर को पत्नी के ने खाना बनाया और मैं खाना खाकर मंडी में काम करने चले गया. पत्नी के साथ में 8 साल का बेटा भी था. दोपहर 2:30 बजे के करीब मोहल्लेवासी ने बताया कि आपका बेटा रो रहा है. तो मैं मंडी से फौरन घर आया तो पता चला कि पत्नी घर में नहीं है. मोबाइल लगाया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था. मैं जब अपने बच्चों से पूछा तो उसने बताया कि मम्मी 11 बजे से 10 रुपया देकर कपड़ा सिलवाने मार्केट गई है. देर शाम तक पत्नी का पता नहीं चलने पर मैं सबसे पहले ससुराल पलगी फिर वाड्रफनगर, बरतीकला गया. लेकिन पत्नी का पता नहीं चल सका. पता करते-करते पता चला कि मध्य प्रदेश में है. इसके बाद मैं रामानुजगंज थाने में लिखित में शिकायत दी. वह पत्नी को खोजने मध्य प्रदेश गया जहां दमोह के बड़ामेहरा, बाजना में पत्नी के होने का पता चला कि दलाल महिला संजय पुरी की पत्नी को घूमने के नाम पर मध्य प्रदेश ले गई.
संजय पुरी ने बताया कि मध्य प्रदेश ले जाकर उसने पत्नी को बेच दिया. संजय अपनी पत्नी से मिला. लेकिन पत्नी ने आने से इंकार कर दिया. स्थानीय पुलिस की मदद से संजय अपनी पत्नी तक पहुंचा था. संजय ने बताया की पत्नी जहां रह रही है उस पर इतना दबाव है कि मैं अपने बच्चों के साथ था. लेकिन पत्नी ने खुलकर बात नहीं कि यहां तक कि बच्चों से भी बात नहीं की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI