पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, सात दिन की रिमांड पर भेजा, कांग्रेसियों ने किया भाजपा और ED का पुतला दहन, आज सुकमा बंद का एलान

Former minister Kawasi Lakhma arrested, sent on seven-day remand, Congressmen burnt effigies of BJP and ED, Sukma bandh announced today

पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, सात दिन की रिमांड पर भेजा, कांग्रेसियों ने किया भाजपा और ED का पुतला दहन, आज सुकमा बंद का एलान

रायपुर/सुकमा : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ़्तारी के बाद ED ने उन्हें 14 दिन की रिमांड के लिए जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया था. जहां दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद लखमा को 22 जनवरी तक के लिए 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया. इस मामले में लखमा के बेटे हरीश को भी आरोपी बनाया है. लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है.
गौरतलब है कि ED ने लखमा को गिरफ्तार करने से पहले दो बार 8-8 घंटे तक पूछताछ की थी. लखमा के साथ उनके बेटे हरीश लखमा से भी ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. वहीं तीसरी बार ED ने उन्हें CA के साथ बुलाया. लेकिन लखमा ने बताया कि उनके CA बाहर हैं. इस वजह से वह उनके साथ नहीं आए हैं. लखमा अपने बेटे के साथ पहुंचे थे. हालांकि उनके बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस में आक्रोश है. बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी और ईडी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.
इस गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने 16 जनवरी को सुकमा बंद का ऐलान किया है. इसकी खबर सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी ने अनुविभागीय अधिकारी को दे दी है.
कवासी लखमा ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि मैं गरीब आदमी हूं. मेरे पास से एक रुपए नहीं पकड़ा गया. ना ही कोई दस्तावेज मिला है. यह पूरी तरह से फर्जी मामला है. आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची गई है. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए उनके ऊपर फंसाने का आरोप लगाया. कवासी लखमा ने इस दौरान कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के साथ हूं. मैं कांग्रेस के लिए जिऊंगा और कांग्रेस के लिए ही मरूंगा. मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी ईडी के जरिए कांग्रेस को डराना चाहती है. लखमा कोंटा से 6 बार के विधायक हैं. आगामी नगरीय और पंचायत चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी कई तरह के हथकंडे अपना कर कांग्रेस के गढ़ में विजय हासिल करना चाहती है. बीजेपी ईडी और सीबीआई के दम पर देश में राज करना चाहती है. लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी अपने अधिकारी का दुरुपयोग कर रही है. जिससे भविष्य में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रदर्शन में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, पूर्व विधायक चंदन कश्यप, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है. पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि लखमा की गिरफ्तारी भाजपा की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति की एक और मिसाल है. विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उन पर जबरन दबाव बनाना भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है. इस संघर्ष के समय में हम सभी हमारे साथी, कांग्रेस नेता कवासी लखमा के साथ खड़े हैं.
प्रदेश में अब जो भी भ्रष्टाचार पर सवाल करेगा उसे मार दिया जाएगा या जेल भेज दिया जाएगा…
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि कवासी लखमा की ED द्वारा गिरफ़्तारी पूरी तरह द्वेषपूर्ण है. प्रदेश में अब जो भी भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा करेगा उसे या तो स्व पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तरह मार दिया जाएगा या फिर कवासी लखमा की तरह जेल भेज दिया जाएगा.
बैज ने आगे लिखा है कि लखमा को विधानसभा में सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने की सजा दी जा रही है. जिस दिन उन्होंने विधानसभा में सवाल पूछा, उसके दूसरे ही दिन लखमा के यहां ED ने रेड मार दी थी. भाजपा ED और CBI के जरिए कांग्रेस को डराना चाहती है और इनके दम पर देश में राज करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस के हमारे पूर्वजों ने हमें डरना नहीं सिखाया. हम जनता के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI