शादी का झूठा वादा, 5 महीने तक बेवफा प्रेमी ने नाबालिग से बनाया शारीरिक शोषण, मुकरा तो हुई शिकायत, आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

False promise of marriage unfaithful lover physically abused her for 5 months when he refused complaint was lodged police arrested the accused and sent him to jail

शादी का झूठा वादा, 5 महीने तक बेवफा प्रेमी ने नाबालिग से बनाया शारीरिक शोषण, मुकरा तो हुई शिकायत, आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

रायगढ़ : खरसिया पुलिस ने नाबालिक बालिका से दुष्कर्म मामले की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पोक्सो और दुष्कर्म की धारा पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया .
मिली जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर को बालिका द्वारा अपने परिजन के साथ थाना खरसिया में आवेदन दिया गया. जिसके बाद थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव द्वारा महिला उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर से बालिका का बयान लिया गया. जिसमें बालिका ने बताया कि कार्तिक जायसवाल से जान पहचान है. जुलाई 2024 से शादी का वादा कर शारीरिक शोषण कर रहा है. बालिका बताई कि माता-पिता काम पर जाने के बाद अकेली पाकर उसने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इंकार कर रहा है. थाना खरसिया में आरोपित पर अपराध क्रमांक 725/2024 धारा 64(2)एम, 65(1) बीएनएस, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर फौरन कार्यवाही करते हुए टीआई कुमार गौरव साहू द्वारा आरोपी कार्तिक जायसवाल उम्र 26 साल निवासी पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र थाना खरसिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI