शिक्षिका के घर आधी रात लूटपाट, छप्पर तोड़कर घुसे 3 नकाबपोश, धमकी देकर ले उड़े कैश-मोबाइल और ज्वेलरी, आरोपी फरार, FIR दर्ज
Looted at teacher's house in the middle of the night, 3 masked men entered by breaking the roof, threatened and took away cash, mobile and jewellery, accused absconding, FIR registered

सीतापुर : सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू चौकी अंर्तगत कुनमेरा ग्राम में 3 नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षिका के घर में घुसकर नगदी, मोबाइल और जेवरात लूटकर फरार हो गए. शिक्षिका रात को घर में सो रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने घर का छप्पर तोडक़र अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद दहशत में आई शिक्षिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चौकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक ढोढ़ागांव हाई स्कूल में पदस्थ लेक्चरर एलबी दिव्या कांता तिर्की उम्र 46 साल कुनमेरा निवासी टंकेश्वर यादव के घर किराए के मकान में रहती है. दिव्याकांता तिर्की 7 फरवरी की रात घर पर अकेली सोई थी.
रात करीब डेढ़ बजे तीन नकाबपोश बदमाश घर का छप्पर उखाडक़र घर के अंदर घुस गए. घर में घुसे नकाबपोश युवकों ने शिक्षिका की अलमारी खोली. तो उसकी नींद खुल गई. उसे जान से मारने की धमकी देकर युवकों ने उससे 3500 रुपए कैश, मोबाइल, सोने के टॉप्स और दो जोड़ी पायल समेत दस्तावेजों से भरा बैग लूटकर भाग गए.
आरोपियों को शिक्षिका पहचान नहीं सकी. पति के घर वापस आने पर शिक्षिका ने घटना की खबर दूसरे दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई. केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
रिपोर्ट के बाद पुलिस चोरी के मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बारे में नगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि चोरों का अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI