ग्रामीणों ने पकड़ा चोर फिर दो युवकों को बाइक से बांधकर किया जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, हिरासत में दो आरोपी

Villagers caught a thief and then tied two youths to a bike and beat them up, video went viral on social media, two accused in custody

ग्रामीणों ने पकड़ा चोर फिर दो युवकों को बाइक से बांधकर किया जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, हिरासत में दो आरोपी

बलरामपुर : बलरामपुर जिले से एक बर्बरता वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में दो युवकों को बाइक में बांधकर ग्रामीणों द्वारा पीटा जा रहा है. किसी ने वीडियो बना लिया और अब वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में मामले में पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण किस तरह कानून को अपने हाथ में लेकर दो युवकों को बाइक में रस्सी के सहारे बांधकर रखे हुए हैं. इस बर्बरता पूर्वक वीडियो से साफ पता चलता है कि लोग अब कानून अपने हाथ में लेने लगे हैं. उन्हें किसी भी तरह का कुछ डर नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले खजुरियाडीह गांव में दो युवक बाइक चोरी करने के मकसद से गांव में गए थे. लोगों ने बाइक चोरी करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया और मौके पर ही बाइक से रस्सी के सहारे बांदा और बेदम पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कानून का सहारा ना लेकर खुद कानून को हाथ में लेकर किस तरह से बर्बरता की सारी हदें पर की हैं और दोनों एक की बेदम पिटाई की है. इस मामले में मामले में पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB