भोले-भाले किसानों से बैंक में पैसे निकालने में मदद के नाम पर लूट की वारदात, पुलिस ने मामा-भांजी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Robbery took place in the name of helping innocent farmers withdraw money from the bank, police arrested uncle and niece and sent them behind bars

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर में पुलिस ने मामा-भांजी को गिरफ्तार किया है. दोनों की जोड़ी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. मामा-भांजी की यह जोड़ी लगातार भोले-भाले किसानों से पहले रिश्ता बनाते थे. फिर बैंक में पैसे निकालना में मदद करने की बात करने के बाद उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम कुसुम अगरिया है और उसके मामा का नाम अर्जुन लोहार है. दोनों सरगुजा जिले के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ सरगुजा संभाग के अलग-अलग स्थान में लूट के कई मामले दर्ज हैं. करीब पिछले 2 महीने से राजपुर थाना की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
मामा-भांजी की यह जोड़ी सहकारी बैंक में पैसा निकालने आए भोले-भाले और बुजुर्ग किसानों को अपना निशाना बनाते थे. बैंक में पहुंचकर बाहर खड़े किसानों से यह पहले अपना रिश्ता बनाते थे और फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर बैंक से पैसा निकालने में मदद करते थे. किसान जैसे ही बैंक से पैसा निकालते थे. उन्हें अपनी बातों में फंसा कर पैसों की लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
बता दें कि आरोपियों ने राजपुर थाना क्षेत्र में तीन से चार वारदातों का अंजाम दिया था. पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज से इनका वीडियो निकाला. उसके बाद बैंक के पास ही पुलिस की टीम ने सादे कपड़े में इन्हें गिरफ्तार किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI