भारत की शानदार जीत फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात, तीसरी बार चैंपियन बनी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने उठाई ट्रॉफी
India's spectacular victory beat New Zealand by 4 wickets in the final match, Team India became champion for the third time, Rohit Sharma lifted the trophy

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूरनामेंट में टीम इंडिया 252 लक्ष्य को हासिल कर 254 रन पूरे किए. उधर टीम इंडिया की जीत से देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के जीत के बाद पुरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतर गए हैं. हूटिंग, तालियों की गड़गड़ाहट और डांस के साथ लोग इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. लोग भारतीय टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
रचिन रवींद्र को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है. उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेस कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया को जीत मिली.
श्रेयस और केएल राहुल ने खेली बेहतरीन पारी
9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है. उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए. रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा. गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया. उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा.
भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती
यह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने 2002 और 2013 में यह खिताब जीता था. 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. जबकि 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पांच रन से हराया था.
इस जीत के साथ, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में दो-दो बार खिताब जीतने वाली सबसे कामयाब टीमें बन गई हैं.
गरियाबंद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज खान ने इंडियन टीम को बधाई देते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है. बिहार के नेताओं और मंत्रियों ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति एवं गुरु घासीदास साहित्य अकादमी छग की महिला प्रदेशाध्यक्ष और जनपद सदस्य धनेश्वरी डांडे ने कहा कि एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम. ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारे देश की क्रिकेट टीम पर हम सभी देशवासियों को गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI