पुष्पा 2 के निर्माता की बढ़ी मुश्किलें, करणी सेना ने दी धमकी, कहा- करणी सेना घर में घुसकर ठुकाई करेगी, फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो

Problems increased for the producer of Pushpa 2, Karni Sena threatened, said - Karni Sena will enter the house and beat, uploaded video on Facebook

पुष्पा 2 के निर्माता की बढ़ी मुश्किलें, करणी सेना ने दी धमकी, कहा- करणी सेना घर में घुसकर ठुकाई करेगी, फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो

फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के निर्माता एक बार फिर विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान की राजनीतिक पार्टी करणी सेना की तरफ से पुष्पा 2 के निर्माता पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी मूवी में शेखावत समाज का अपनाम किया है.
फिल्म में एक्टर फहाद फासिल एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आते हैं. जिसे हिन्दी वर्जन के लिए हरियाणा-राजस्थान का दिखाया गया है और उसका सरनेम शेखावत है. फहाद फासिल ने पुष्पा 2 में नकारात्मक किरदार प्ले किया है. इस वजह से करणी सेना का पारा चढ़ गया है. करणी सेना की तरफ से राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करके पुष्पा 2 के निर्माता को धमकी दी है कि वो फिल्म से शेखावत शब्द हटाएं नहीं तो उन्हें मोटी कीमत चुकानी होगी.
राज शेखावत ने जो वीडियो इंटरनेट पर रिलीज किया है. उसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं ‘हाल ही में पुष्पा 2 द रुल नाम की फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक बार फिर से क्षत्रिय समाज का घोर अपनाम किया गया है. क्षत्रिय समाज की शेखावत जाति को खराब तरीके से पेश किया गया है. विचारों की आजादी के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री वाले सालों से क्षत्रियों को बदनाम करते आए हैं और एक बार फिर से वही काम किया गया है. पुष्पा 2 के निर्माता कान खोलकर सुन लें कि उन्होंने जो शेखावत शब्द का उपयोग बार-बार किया है. वो उसे शीघ्र ही हटाएं नहीं तो करणी सेना घर में घुसकर ठुकाई करेगी. अगर जरुरत पड़ी तो करणी सेना किसी भी हद तक जाएगी.
बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है. जब करणी सेना ने किसी फिल्म के निर्माताओं को इस तरह की धमकी दी है. करणी सेना की तरफ से कई दफा इस तरह के कदम उठाए जा चुके हैं. जब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत शूट कर रहे थे. तब तो उन पर सेट पर हमला भी किया गया था और पद्मावत के रिलीज से पहले काफी बवाल हुआ था. करणी सेना की धमकी पर अभी तक पुष्पा 2 के निर्माता का कोई जवाब सामने नहीं आया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI