अडानी ग्रुप का छत्तीसगढ़ के बड़े अफसर ने कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में दी दो लाख की रिश्वत, विजलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार, मचा हडकंप

Adani Groups senior officer from Chhattisgarh gave a bribe of Rs 2 lakh to the collector in a sweet box Vigilance team arrested him created a stir

अडानी ग्रुप का छत्तीसगढ़ के बड़े अफसर ने कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में दी दो लाख की रिश्वत, विजलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार, मचा हडकंप

बरगढ़ : बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने के जुर्म में विजलेंस की टीम ने गौतम अडानी समूह के एक अफसर को गिरफ्तार किया है. विजलेंस की टीम ने रिश्वत के दो लाख रुपये जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चरिंग अफसर रामभाऊ गट्टू बुधवार 11 सितंबर को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कलेक्टर आदित्य गोयल को फूलो के गुलदस्ता के साथ ही मिठाई का एक डिब्बा बतौर गिफ्ट दिया. शक होने पर कलेक्टर ने अपने प्यून को मिठाई का डिब्बा खोलने का निर्देश दिया. जिसमें 500-500 रुपये के चार बंडल रखे हुए थे. इसके बाद कलेक्टर आदित्य गोयल ने विजिलेंस की टीम को इसकी खबर दी. 
मौके पर पहुंची संबलपुर विजिलेंस की टीम ने अंबुजा सीमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चरिंग अफसर रामभव गट्टू को गिरफ्तार कर लिया है. गट्टू के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने पीएस केस नंबर 23 दिनांक 11.09.24 धारा 8/9/10 पी.सी.
अधिनियम, 1988 यथा संशोधित पीसी संशोधन अधिनियम, 2018 द्वारा एक लोक सेवक को प्रेरित करने के प्रयास के लिए केस दर्ज किया है.
अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट से जुड़े इस मामले ने उद्योग जगत में हलचल मचा दी है. इस घटना के बाद अडानी समूह की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इधर, विजिलेंस टीम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb