पार्टनरशिप तोड़ने से नाराज होकर मासूम तमन्ना और 8 साल के भाई का कत्ल कर फैक्ट्री में लटका दी लाशें, आरोपी श्याम सुसाइड नोट छोड़कर लापता
Angry at breaking the partnership, innocent Tamanna and her 8-year-old brother were murdered and their bodies were hung in the factory, accused Shyam is missing after leaving a suicide note
जोधपुर/बोरानाडा : राजस्थान के जोधपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें पार्टनरशिप खत्म करने से खफा एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर के दो मासूम बच्चों का बेरहमी से कत्ल कर दिया. दोनों मासूम बच्चों के शव लटके मिले. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों में 8 साल का लड़का और 12 साल की लड़की शामिल है. वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के जरिए सबूत जुटाए. पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में दो बच्चों को फंदे पर लटका कर कत्ल करने का सनसनीखेज मामला सामना आया. मारे गए बच्चों में बालिका तमन्ना की उम्र 12 सालऔर बालक शिवपाल की उम्र 8 साल बताई जा रही है.
दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट 2 दिन पहले बोरानाडा थाना क्षेत्र में परिवार द्वारा करवाई गई थी. पुलिस जब ढूंढते हुए दोनों बच्चों के पिता के बिजनेस पार्टनर के फैक्ट्री पर पहुंची. लेकिन फैक्ट्री लॉक लगा था. शक के आधार पर लॉक तोड़कर फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया. फैक्ट्री के अंदर जब पहुंचे तो पुलिस भी हैरान रह गई.
फैक्ट्री के अंदर ही दोनों बच्चे फंदे पर लटके हुए पाए गए. वहीं पर एक नोट भी मिला. जिसमें कत्ल करने की वजह भी लिखी थी. पुलिस ने दोनों बच्चों को उतार कर एम्स की मोर्चरी में रखवाया.
आरोपी श्याम सिंह भाटी उम्र 70 साल और प्रदीप दोनों दोस्त थे और एक चूड़ी की फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों एक दूसरे को 17 साल से जानते थे. दोनों ने मिलकर तय किया कि खुद का काम शुरु किया जाए. ऐसे में प्रदीप ने पैसे नहीं होने की बात कही तो श्याम सिंह ने काम के लिए पैसा निवेश करने की बात कही. दोनों ने मिलकर चूड़ी की फैक्ट्री डाली.
एक साल पहले दोनों एक साथ बोरानाडा में ही फैक्ट्री डालकर काम करने लगे. लेकिन प्रदीप ने बीच में ही काम छोड़ दिया. ऐसे में श्याम सिंह को नुकसान होने लगा. उसने लोन लेकर पैसा लगाया था. बिजनेस में घाटा और लोन की किस्त से परेशान होने लगा.
उसके मन में बदला लेने का ख्याल आया. प्रदीप का परिवार श्याम सिंह को अच्छी तरह जानता था. उसने इसका फायदा उठाकर दोनों बच्चों को बोरानाडा स्थित चूड़ी फैक्ट्री में लेकर आया और वहां पर बच्चों को फंदे पर लटका दिया. इसके बाद उसने एक नोट भी लिखा. जिसमें उसने लिखा कि बच्चों के पिता प्रदीप कुमार ने मेरे साथ धोखा किया. कारोबार करने की बात हुई थी. मैंने बड़ा कर्ज लिया. लेकिन उसने धोखा दिया. ऐसे में मैं उसके दोनों बच्चों को मारकर खुद भी खुदकुशी करने जा रहा हूं.
दो दिन पहले जब प्रदीप के परिवार को दोनों बच्चे नहीं मिले. तो दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट जोधपुर के बोरानाडा थाना में करवाई. इसके साथ ही अपने पार्टनर श्याम सिंह पर शक भी जताया था. परिवार के शक के आधार पर ही पुलिस श्याम सिंह की फैक्ट्री पर गई. वहां पर दोनों भाई-बहन फंदे से लटके हुए थे. दोनों की मौत हो चुकी थी.
जोधपुर पुलिस फिलहाल श्याम सिंह भाटी की तलाश में जुटी है. पुलिस को घटनास्थल पर मिले नोट के आधार पर श्याम सिंह ने खुद की जान लेने की बात कही है. लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



