शराब के नशे में लड़की से छेड़खानी, अपहरण करने की कोशिश, NSUI के कार्यकर्ताओं ने बचाया, भिलाई में BSF के दो जवान गिरफ्तार
Drunk man molested a girl, tried to kidnap her, NSUI workers saved her, two BSF jawans arrested in Bhilai

दुर्ग : भिलाई में BSF के दो जवानों ने शराब के नशे में एक लड़की से छेड़खानी की हैं। दोनों जवान नकली पुलिस अधिकारी बनकर शनिवार शाम एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे. तभी NSUI के कार्यकर्ताओं ने देख लिया और पुलिस को इसकी खबर दी. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों BSF जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं. जिस गाड़ी में वो लोग पुलिस और नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे. वो किराये की है. साथ ही गाड़ी के अंदर अंग्रेजी और देसी शराब की बोतल सहित कोल्ड ड्रिंक्स भी मिला है.
एनएसयूआई के जिला कार्यकर्ता सुनील वर्मा ने बताया कि उसके पास कॉल आया कि यहां कुछ पुलिस वाले उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. अकेली लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे हैं. इसके बाद सुनील ट्रैफिक पुलिस टावर पहुंचा और वहां से कुछ जवानों को लेकर मदद के लिए पहुंचा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI