जशपुर में लड़की को स्कूटी में बैठा कर ले गया घर, हाथ-पैर बांध जबरन किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर 5 दिन तक बनाया बंधक, आरोपी गिरफ्तार

In Jashpur, he took the girl home on a scooty, tied her hands and legs and raped her, made an obscene video and kept her hostage for 5 days, accused arrested

जशपुर में लड़की को स्कूटी में बैठा कर ले गया घर, हाथ-पैर बांध जबरन किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर 5 दिन तक बनाया बंधक, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर नगर : जशपुर जिले में युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बना कर उसे सोशल साइट्स पर वायरल करने वाले आरोपी युवक को तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल किया है. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64-1, 142 व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत् जुर्म दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 5 जनवरी को थाना तपकरा में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 24 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाने अपने घर आई थी. इसी दौरान 25 दिसंबर को सुबह अपने घर के गेट से बाहर खड़ी थी. तभी आरोपी रक्षित खाखा जो की पीड़िता का पुराना परिचित है. आया और पीड़िता को जबरन अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने घर ले गया.
आरोपी ने अपने घर की छत वाले कमरे में ले जाकर पीड़िता के हाथ-पैर बांध पीड़िता के मना करने के बावजूद जबरन दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. आरोपी द्वारा पीड़िता को 25 से 30 दिसंबर 2024 तक अपने घर में रखा. फिर 31 दिसंबर को पीड़िता को लावाकेरा खारीबहार के रास्ते में ले जाकर छोड़ दिया और पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को भी बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. इसी क्रम में 5 जनवरी को पीड़िता की एक सहेली ने फोन पर बताया कि किसी रक्षित खाखा नाम के आईडी से तुम्हारा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया है.
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस व आईटी एक्ट की धाराओं तहत् जुर्म दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया. आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल करने और जुर्म का पुख्ता सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI