महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह का जशपुर में पर्दाफाश, बाप-बेटों ने ग्रामीणों के नाम से खोले खाते, करोड़ों की हेराफेरी, 4 गिरफ्तार

Gang related to Mahadev Satta App busted in Jashpur father and sons opened accounts in the name of villagers embezzlement of crores 4 arrested

महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह का जशपुर में पर्दाफाश, बाप-बेटों ने ग्रामीणों के नाम से खोले खाते, करोड़ों की हेराफेरी, 4 गिरफ्तार

जशपुरनगर : महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह का जशपुर जिले में भंडाफोड़ हुआ. संदिग्ध बैंक खातों में करीब 28 करोड़ 76 लाख रुपये जमा और 25 करोड़ 51 लाख रुपये आहरण किया गया है. अब तक 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं.
दरअसल बाप-बेटों और एक अन्य आरोपी ने मिलकर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों का खाता खुलवाकर 95 बैंक खातों के कुल 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी की. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी विकास लकड़ा बंधाटोली थाना तपकरा ने 23 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवंबर 2023 में ग्राम तपकरा के रहने वाले मनोज ताम्रकार और उसके 2 बेटे सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू तीनों पिता-पुत्र इसके घर आए और प्रार्थी को बोले कि तुमको हम लोग नौकरी में लगा देंगे. जिसके लिए कुछ औपचारिकता पूरी करने पर नौकरी लग सकती है. लेकिन हमारी कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा.
तीनों पिता-पुत्र ने प्रार्थी को कहा कि अभी तुमको 5 हजार रुपये नगद और अकाउंट खोलने और सिमकार्ड लेने के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड देना होगा. प्रार्थी ने खुद के बेरोजगार होने की वजह से उन्हें 5 हजार रुपये नगद और अकाउंट खोलने व सिमकार्ड लेने के लिये जरुरी दस्तावेज उन्हें दे दिया था.
फरवरी 2024 में तपकरा बस स्टैंड में प्रार्थी द्वारा सुकेश ताम्रकार और उसके साथी के साथ मिलने पर उन्हें अपनी नौकरी के बारे में पूछने पर वे बोले कि शासन की तरफ से वेकेंसी नहीं आ रही है. जैसे ही वैकेंसी आएगी. नौकरी लगवा देंगे. 3 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो. उन दोनों के ऐसा द्वारा कहा गया.
प्रार्थी द्वारा उनसे अपने नाम पर खोले गए खाता के बारे में पूछने पर वे गोल-मोल जवाब देने लगे और उनके द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते और सिमकार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है.
मनोज ताम्रकार और उसके पुत्र द्वारा प्रार्थी के नाम से 2 अलग-अलग बैंक में खाता खोला गया है. जिसमें 1 खाता पोल्ट्री फॉर्म के नाम से खोला गया है. मनोज ताम्रकार और उसके बेटों द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते का दुरुपयोग किये जाने की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में धारा 420, 34 भा.द.वि. का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
महादेव सट्टा एप से मामला जुड़ा होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी द्वारा प्रकरण की लगातार मानीटरिंग की जा रही थी और एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन कर मामले की बारीकी से जांच कर शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे. उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मामले के आरोपी मनोज ताम्रकार, सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू और योगेश साहू को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में उनके द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों को नौकरी लगाने के नाम से, इनकम टैक्स के नाम से, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम से उनका खाता खुलवाया गया और वे सभी खातों को महादेव सट्टा एप्प से जुड़े हुए लोगों के साथ मिलकर संचालित करते थे. इस काम के लिये उन्हें मोटी रकम और अच्छा कमीशन मिलता था. पुलिस द्वारा उनके बयान से नगद रकम कुल 2 लाख तीस हजार रुपये, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड एवं पासपोर्ट वगैरह जब्त किया गया.
इस मामले के आरोपी मनोज ताम्रकार, सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू निवासी तपकरा और योगेश साहू  निवासी सिंगीबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. मामले की जांच जारी है और खुलासा होने की संभावना है.
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस मामले के मास्टरमाइंड और अगली कड़ी में शामिल लोगों के बारे में पुलिस के पास पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

 गिरफ्तार आरोपी
1. मनोज ताम्रकार उम्र 58 साल
2. सुकेश ताम्रकार उम्र 25 साल पिता मनोज ताम्रकार
3. चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू 26 साल पिता मनोज ताम्रकार ( तीनों पिता पुत्र निवासी तपकरा)
4. योगेश साहू उम्र 23 साल निवासी सिंगीबहार थाना तपकरा