मेला देखकर लौट रहे तीन युवकों की पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, मौके पर दो की मौत, तीसरा गंभीर, गांव में शोक का माहौल
The speeding bike of three youths returning from the fair collided with a tree, two died on the spot, the third is serious, an atmosphere of mourning in the village

रायगढ़ : मेला देखने के नाम से घर से निकले बाइक सवार तीन युवकों की मोटर सायकल पेड़ से टकरा जाने की घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह मामला तमनार थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजना निवासी तीन युवक आकाश चौहान 19 साल, चूड़ामणि मांझी 26 साल के अलावा सुधम चौहान एक ही मोटर सायकल में सवार होकर पास के ही गाँव रावणगुणा में मेला देखने गए हुए थे. इस दौरान घर वापसी के समय बाइक चला रहा युवक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई. इस घटना में मौके पर ही आकाश चौहान 19 साल और चूड़ामणि मांझी 26 साल की दर्दनाक मौत हो गई वहीं सुधम चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया.
सुबह गांव के ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तमनार थाने की पुलिस को इस घटना से अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पीएम के लिए भेजते हुए गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI