नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी कर दो साल से फरार आरोपी महिला को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

The woman accused of cheating people of lakhs of rupees in the name of getting jobs and absconding for two years was arrested by the police from Raipur and sent behind bars

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी कर दो साल से फरार आरोपी महिला को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

बिलासपुर : प्रार्थिया ममता लांझेकर पति राजेन्द्र अहिरवार निवासी कुम्हारपारा करबला रोड बिलासपुर ने 19 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी  कि वर्ष 2021-2022 में आरोपिया द्वारा प्रार्थिया की बेटी को जल संसाधन में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी महिला सविता प्रजापति द्वारा  3.50.000 रु. की धोखाधड़ी की गई है .
इस  लिखित शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला की लगातार पतासाजी की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के द्वारा मामले में टीम बनाकर आरोपी महिला की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश पर थाना कोतवाली द्वारा टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी.
आरोपी महिला घटना के बाद से बिलासपुर स्थित अपने पैतृक मकान को बेचकर फरार हो गई थी. जो ठिकाना बदल-बदल कर रह रही थी. जांच के दौरान मुखबिर से मिली खबर के आधार पर सर्वोदय नगर पचपेंडी नाका रायपुर में दबिश देकर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म कबूल किए जाने पर उसे  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज गया.
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में उनि बसंत साहू . आर. नुरूल कादीर, म. आर. प्रेम कुमारी कुजूर का योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI