विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को लक्ष्मण यादव होंगे शामिल, देखने को मिलेगी कलाकारों की कलाकारी, लड़ाकू दिवस के रुप में मनाएंगे नक्सली

Laxman Yadav will participate in World Tribal Day on August 9 artists artwork will be seen Naxalites will celebrate as Fighters Day

विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को लक्ष्मण यादव होंगे शामिल, देखने को मिलेगी कलाकारों की कलाकारी, लड़ाकू दिवस के रुप में मनाएंगे नक्सली

विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को लक्ष्मण यादव होंगे शामिल

 गरियाबंद : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद और सभी आदिवासी समाज जिला गरियाबंद के तत्वाधान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह गरियाबंद छत्तीसगढ़ में इस बार मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के रुप में तिरु. डॉ. लक्ष्मण यादव प्रोफेसर (दिल्ली यूनिवर्सिटी) सामाजिक एवं संवैधानिक वक्ता नई दिल्ली, तिरु. के पी शाह जी पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट कोलकाता पश्चिम बंगाल, तिरु. गोंड राजे डॉ. बीर शाह आत्राम चंद्रपुर चांदागढ़ महाराष्ट्र, तिरु.फौजी अमरचंद मीणा प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी मीणा सेवा संघ राजस्थान, तिरु. महेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा उड़ीसा सहित पूरे देश भर से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभूतियों का आगमन हो रहा है.
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा सामाजिक जनों से अपील करते हुए कहा कि आज जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों में उप वर्गीकरण का फैसला लाकर समाज में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे समय में इन महान विभूतियों के वैचारिक क्रांति से समाज में नई ऊर्जा आएगी और पूरे देश में समाज एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ लड़ेगा. कार्यक्रम प्रभारी तिरु. लोकेश्वरी नेताम, तिरु. नरेंद्र ध्रुव द्वारा सामाजिक जनों को इस मौके का लाभ लेने का आह्वान किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

विश्व आदिवासी दिवस पर देखने को मिलेगी आदिवासी कलाकारों की कलाकारी

धमतरी : 9 अगस्त को पूरे विश्व भर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर जिला धमतरी में भव्य कार्यक्रम होगा. जिला धमतरी में रोटेशन वाइस अलग-अलग तहसीलों में कार्यक्रम होता है. इस बार जिला मुख्यालय धमतरी के पुरानी कृषि उपज मंडी में यह कार्यक्रम होने जा रहा है.
इस कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र आदिवासी संस्कृति, डांग-डोली, झांकी और मुख्य आकर्षण का केन्द्र जोहार आदिवासी कला मंच की तरफ से लगनी वाली प्रदर्शनी होगी. जिला में यह पहली बार आदिवासी कलाकार एक मंच के नीचे आकर अपनी प्रतिभा से जन समुदाय को परिचित करायेंगे.
जोहार आदिवासी कला मंच के जिलाध्यक्ष माईक्रो आर्टिस्ट, लेखक भानुप्रताप कुंजाम ने बताया कि यह प्रयास जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले किया जा रहा है. जोहार मंच आदिवासी समुदाय के प्रतिभावान् साथियों को एक मंच पर लाने के लिए विगत कई सालों से काम कर रहा है और समय-समय पर कार्यक्रम भी कराते रहता है. उसी का एक अंग कला प्रदर्शनी भी है. कला प्रदर्शनी के जरिए कलाकारों का हौसला अफ़ज़ाई करना और रोजगार के लिए एक जरिए के रुप में काम करना जोहार मंच का मकसद है.
उन्होंने आगे कहा कि जोहार मंच प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष भव्य वार्षिक सम्मान समारोह और कला महोत्सव का आयोजन भी करता है ताकि आदिवासी समुदाय के हर कोने का कलाकार, प्रतिभावान साथी साल में एक बार एक मंच पर आकर अपनी अद्भुत कार्यों को लोगों को दिखा सकें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

लड़ाकू दिवस के रुप में मनाएंगे नक्सली

बस्तर : बस्तर में सक्रिय नक्सली 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लड़ाकू दिवस के रुप में मनाएंगे. इसे उन्होंने आदिवासी संस्कृति, अस्तित्व को आत्मसम्मान को बचाने ब्राह्मणवादी हिंदुत्व फासीवादी आरएसएस भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रहने की बात कही है. नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर यह  जानकारी दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb