वीडियो कॉल के जाल में फंसा युवक, सेक्सटॉर्शन से टूटकर रेलवे ट्रैक पर दी जान, परिजनों ने ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप का लगाया आरोप
A young man got trapped in a video call, broke down due to sextortion and committed suicide on the railway track, family members accused of blackmailing and honey trap
दुर्ग : भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉरसन का मामला सामने आया है. दुर्ग जिले का यह दूसरा मामला है. जिसमें परेशान युवक ने सुसाइड किया है. युवक को अश्लील वीडियो कॉलिंग कर ट्रैप किया गया. फिर ब्लैकमेलिंग की जा रही थी. इससे परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर ली. उसका शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर निवासी 32 वर्षीय हरविंदर सिंह उर्फ सन्नी को कुछ दिनों से कुछ अज्ञात लोग परेशान कर रहे थे. युवक से 20 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी. मृतक युवक ने फोन पे के जरिए दो हजार रुपये ट्रांसफर किया था. वैशाली नगर निवासी हरविंदर सिंह कल रात सुपेला के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली.
वैशाली नगर पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मृतक हरविंदर सिंह उर्फ सनी एक मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत था. परिजन ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
परिवारजनों ने बताया कि हरविंदर एक हफ्ते से मानसिक तनाव में था. उसको अज्ञात लोगों ने पहले वीडियो चैटिंग पर बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया. फिर उसी वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया. आरोपियों ने हरविंदर पर बार-बार पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बनाया. जिसके तहत उसने कई बार रुपये भी उनके खाते में डाल दिया. परिजन ने हरविंदर का मोबाईल चेक किया तो पाया किया उसके साथ अननोन नंबरों से बातचीत हुई थी. जहां महिलाओं ने भी उसको ब्लैकमेल किया था.
परिवार का कहना है कि हरविंदर मानसिक रुप से बेहद तनावपूर्ण था. जिसके चलते उसने सुपेला स्थित अंडरब्रिज पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या जैसा दर्दनाक कदम किया. हरविंदर ने पहले पुलिस स्टेशन पर एक आवेदन भी दिया था. लेकिन इससे पहले ही उसने खुदकुशी कर ली.
दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज किया है, साथ ही हर पहलू की जांच शुरु कर दी है. एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया किया हुआ घटना संदिग्ध है. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की पहचान करना भी पुलिस की पहली प्राथमिकता है. ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



