बस ड्राइवर ने अचानक मारा ब्रेक, तेज रफ्तार स्पोर्ट बाइक बेकाबू होकर वाहन से टकराई, दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर मौत

The bus driver suddenly hit the brakes, the high speed sports bike lost control and collided with the vehicle, the young man died on the spot in the tragic accident

बस ड्राइवर ने अचानक मारा ब्रेक, तेज रफ्तार स्पोर्ट बाइक बेकाबू होकर वाहन से टकराई, दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर मौत

दुर्ग : रायपुर से भिलाई को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे में एक बाइक सवार बस से टकरा गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात भिलाई वार्ड 7 कृष्णा नगर का रहने वाला  कुर्बान अली उम्र 21 साल अपनी स्पोर्ट बाइक से तेज रफ्तार में पावर हाउस की तरफ आ रहा था. तभी बस से टकरा गया. चंद्रा मौर्या चौक के पास बाइक की स्पीड ज्यादा थी. इसी बीच आगे जा रही बस ने भी अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे कुर्बान की बाइक का बैलेंस बिगड़ा और यह हादसा हुआ. घटना में उसकी गर्दन टूट गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक बस के अचानक खड़े होने से कुर्बान अली संभल नहीं पाया और वो सीधे बस के पीछे जा घुसा. उसका सिर सीधे बस से टकराया और उसकी गर्दन टूट गई. इससे वो वहीं ढेर होकर गिर गया.
स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को खबर किया. इससे पहले की पुलिस आती लोग उसे ऑटो में बैठाकर सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है. उनका कहना है कि बस चालक की लापरवाही ने एक ज़िंदगी छीन ली.
कुर्बान अली भिलाई के वार्ड 7 कृष्णा नगर का रहने वाला था और जेसीबी ऑपरेटर के तौर पर काम करता था. परिवार में वही इकलौता कमाने वाला था. उसके ऊपर मां और बहन की पूरी जिम्मेदारी थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बड़े भाई ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. ताकि परिवार की ज़िंदगी पटरी पर आ सके.
पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. कुर्बान अली की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. इलाके के लोग परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. पुलिस अब हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि गलती किसकी की है.
ट्रैफिक पुलिस और स्वंय सेवी संगठन आए दिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत देती है. समय समय पर पुलिस जागरुकता अभियान भी चलाती है. लोगों से कहा जाता है कि वो गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट जरुर लगाएं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB