शराब के विवाद में दोस्त की हत्या, युवक पर लात-मुक्के और पत्थर से किया ताबड़तोड़ हमला, सिर समेत कई जगह पर गंभीर चोट,आरोपी गिरफ्तार
Friend killed in a liquor dispute, youth attacked with kicks, punches and stones, serious injuries on head and many other places, accused arrested
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद में एक आरोपी ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. युवक को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पूरा मामला बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के पाहंदा गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 22 मई को शाम करीब 5:30 बजे गांव के दीपक निषाद ने शराब पिलाने की बात को लेकर मृतक रमेश साहू के साथ गाली-गलौच की. जान से मारने की धमकी देते हुए लात-मुक्का और पत्थर से हमला कर घायल कर दिया.
इस मामले में आरोपी दीपक निषाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(3),115(2) के तहत मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली कि घायल रमेश साहू का इलाज मेकाहारा अस्पताल रायपुर में चल रहा था. जहां उनकी मौत हो गई.
थाना मौदहापारा रायपुर से मिली मर्ग डायरी के आधार पर थाना बेरला में धारा 194 BNS के तहत असल मर्ग कायम कर जांच की गई. मर्ग जांच में गवाहों के बयान व सबुतों के आधार पर यह साफ हुआ कि आरोपी दीपक निषाद उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाहंदा ने मृतक रमेश साहू को शराब पिलाने से मना करने पर गुस्से में आकर मारपीट की. जिससे सिर सहित अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई. जिनकी वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई.
जांच में आरोपी पर धारा 103(1) BNS को भी जोड़ा गया. 25 मई रविवार को देर शाम आरोपी दीपक निषाद को गिरफ्तार कर अदालत में न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के ग्राम तेंदुवा में घर आने के बाद घर से भगाना आरोपी सुनील वर्मा को इतना बुरा लगा कि घर से भगाने वाले मनोज वर्मा के सगे भाई देवराज वर्मा की मौका देखकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सुनील वर्मा को उसके ससुराल ग्राम कामता में घूमते हुए पकड़ा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तेंदुवा निवासी मनोज वर्मा ने रविवार को सुबह संबलपुर चौकी रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 मई को आरोपी सुनील वर्मा उसके घर आया. सुनील ने उससे शराब मांगी थी. जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपी को अपने घर से भगा दिया. घर से भगाने के दौरान आरोपी ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौज की. जिसे समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया.
इस बीच मृतक देवराज भी आरोपी पर नाराज हुआ. विवाद के बाद लौटकर जाने वाला आरोपी बदला लेने के लिए मौके की तलाश कर रहा था. कि रात में मृतक देवराज अपने एक घर से दूसरे घर जा रहा था तभी आरोपी ने मौका देखकर देवराज पर सुनियोजित हमला कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद वह फरार हो गया.
प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी सुनील वर्मा उर्फ लल्लू वर्मा की तलाश कर उससे पूछताछ की. जिसमें सुनील ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने मोटरसाइकिल की टूटी हुई. किक और पैरदान से देवराज वर्मा के सिर, चेहरे और शरीर पर वार कर उसकी हत्या की. जिसके बाद वो अपने ससुराल कामता चला गया था.
आरोपी से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल की किक, पैरदान और दुसरे सबूत बरामद कर जब्त किए गए. कार्रवाई करने के बाद आरोपी सुनील वर्मा उर्फ लल्लू वर्मा पिता फिरंता वर्मा, उम्र 32 साल निवासी तेंदुवा, थाना नवागढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी, नवागढ़ उप निरीक्षक अलीलचंद, प्रभारी, चौकी संबलपुर सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, प्रभारी, चौकी मारो सउनि जितेन्द्र कश्यप, सउनि तुलसीराम बिझेकर, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक राहुल दुबे, भूपेन्द्र चंद्रवंशी, ओंकार निर्मलकर, राजेन्द्र साहू, धनंजय सिंह, अमित यादव, धाकचंद बंजारे, राज आडिल, कैलाश पाटिल, भोलाराम साहू, मेला यादव शामिल रहे.
नशे की वजह से हो रहे हैं अपराध
जिले में हत्या, मारपीट, विवाद जैसी कई वारदातों के पीछे की वजह नशा है. गांव और शहरी क्षेत्र में सूखा नशा और शराब की बिक्री ने काफी हद तक अपराध की ओर युवाओं को धकेल दिया है. बताया गया कि सड़क किनारे कई गांवो में बेखौफ कोचियों के जरिए लोगों को शराब मिल रही है. दो जिले के सरहदी गांव की हालत और गंभीर ज्यादा हो चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



