जनपद पंचायत के सामने चुनरी को फंदा बनाकर झूली युवती, सुसाइड से इलाके में फैली सनसनी, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
A girl hanged herself using her dupatta in front of the Janpad Panchayat, the suicide spread sensation in the area, the family was in mourning, police started investigating
रायगढ़ : जनपद पंचायत के सामने मकान में युवती की चुनरी से लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 15 का है.
मिली जानकारी मुताबिक अनिया पुजारी पिता स्व कौशलेस पुजारी उम्र 25 साल जनपद पंचायत के सामने लाला कनौजिया के घर में किराए के मकान में रहती थी. सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने मकान के पीछे छेद से अंदर देखा तो चुनरी में अनिया पुजारी की लाश लटक रही थी. यह जानकारी आग की तरह मोहल्ले में फैली और देखते ही देखते मौके पर पड़ोसियों का जमावड़ा लग गया.
परिजनों ने घटना की खबर घरघोड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल मौत की वजह अज्ञात है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस कि जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



