पेट में उठा दर्द, इलाज के लिए पहुंची पण्डा के पास, नशीली दवा पिलाकर किया बेहोश, जशपुर में झाड़-फूंक के नाम पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म
She had pain in her stomach, went to the pandit for treatment, was made unconscious by giving her intoxicating drugs, a woman was gang-raped in the name of exorcism in Jashpur
जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव से के जिला जशपुर में झाड़-फूंक के नाम पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों ने घटना की शिकायत करने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता ने जब बच्चे को जन्म दिया, तब जाकर इसका खुलासा हुआ. पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने 17 मार्च को थाने में दी शिकायत में बताया कि पिछले साल उसके पेट में अचानक दर्द उठा था. जिससे वो काफी परेशान थी. जुलाई 2024 में परिचित दिलेश्वर यादव आया और उससे बोला कि जड़ी-बुटी दवाई बनवा दूंगा. जिससे उसका पेट दर्द ठीक हो जाएगा.
25 जुलाई को दिलेश्वर फिर से युवती के पास पहुंचा और बोला कि दवाई बन गई है. लेकिन उसे पण्डा के धाम जाकर ही पीना पड़ेगा. युवती उसके झांसे में आकर पण्डा के झोपड़ीनुमा धाम पहुंच गई.
आरोपी पण्डा ने एक गिलास में पीने के लिए कुछ दिया. जिसको पीते ही युवती नशे में बेहोश होकर जमीन में जा गिरी. आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया और बारी बारी से युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती जब होश में आई तो उसे महसूस हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है. युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपियों ने उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता डर के मारे घटना की शिकायत किसी से नहीं की. 28 फरवरी 2025 को अंबिकापुर में एक बच्चे को जन्म दिया. तब जाकर इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पण्डा और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों का नाम
किशोर पण्डा उम्र 35 साल
दिलेश्वर यादव उर्फ दिले उम्र 34 साल
दोनों निवासी बगीचा क्षेत्र
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



