दहेज प्रताड़ना से परेशान मायके में विवाहिता ने लगाई फांसी, बाइक और पैसों की डिमांड करने वाला आरोपी पति दीपक गिरफ्तार
Troubled by dowry harassment, married woman hanged herself in her maternal home, accused husband Deepak arrested for demanding bike and money
अंबिकापुर : बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम टिरंग में 12 नवंबर 2024 को नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. दहेज को लेकर पति आए दिन उसे प्रताडि़त करता था. इससे परेशान होकर महिला ने खुदकुशी कर ली थी. जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिरंग निवासी रवीना पैकरा उम्र 22 साल की शादी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मायापुर सरनापारा निवासी दीपक पैकरा उम्र 25 साल से हुई थी. शादी के बाद उसका पति उसे दहेज के लिए अक्सर उसे प्रताडि़त करता था. दहेज में बाइक और रुपए की मांग करता था.
इससे पीडि़ता परेशान रहती थी। परेशान होकर रवीना अपने मायके चली गई थी. यहां 12 नवंबर 2024 को उसने घर से कुछ दूरी पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मामले में बतौली पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी.
ओस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के परिजन का बयान दर्ज किया. दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पति दीपक पैकरा पिता लक्ष्मण पैकरा 25 साल को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



