चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश, पुलिस ने आरोपी अमृत को किया गिरफ्तार, चार सहयोगियों की तलाश जारी

Murder of wife due to suspicion of character, attempt to destroy evidence by burning dead body, police arrested accused Amrit, search for four associates continues

चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश, पुलिस ने आरोपी अमृत को किया गिरफ्तार, चार सहयोगियों की तलाश जारी

रायगढ़ : चरित्र शंका के चलते लात-घुसो के अलावा डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर महिला के शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला कापू थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में 21 फरवरी को खेत में जला हुआ एक अज्ञात शव मिलने की खबर टीआई कापू नारायण सिंह मरकाम को मिली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शव जयमति विश्वकर्मा उर्फ देवमति लोहार उम्र करीब 45 सल का था. जिसे उसके पति अमृत केरकेट्टा ने चरित्र शंका के चलते हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट कर हत्या कर गांव के चार साथियों के साथ शव को अपने खेत ले जाकर जलाया. कापू पुलिस ने आरोपी अमृत केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया है. तथा शव जलाने में मदद करने वाले चार आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना की खबर गांव के चैन सिंह राठिया उम्र 23 साल ने पुलिस को दी और बताया कि 20 फरवरी की सुबह शौच के लिए जाने के दौरान खेत में पैरावट के बीच जला हुआ शव देखा. शव के कुछ हिस्से पूरी तरह नहीं जले थे. जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह शव किसी महिला का हो सकता है. इसी दौरान गांव का अमृत केरकेट्टा अपनी पत्नी को खोज रहा था. जिससे शक और गहरा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरु की.
पूछताछ में आरोपित अमृत केरकेट्टा उम्र 65 साल ने कबूल किया कि उसने 20 फरवरी की रात दूसरी पत्नी देवमति से विवाद के बाद हाथ-मुक्का और डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने शव को खेत में ले जाकर छह-सात ट्रैक्टर पैरावट डालकर जलाया. ताकि सबूत क्ख्तं हो जाए. पुलिस ने आरोपी के बयान पर कत्ल में इस्तेमाल डंडा जब्त कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ थाना कापू में अपराध क्रमांक 42/2025 भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 238 में मामला दर्ज किया गया है. चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता पर धारा 3(5) BNS जोड़ा गया है. आरोपी अमृत क्रिकेटर को पुलिस ने रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल कराया गया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम व उनकी टीम ने मामले का खुलासा किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI