छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार बाइक ने भाजपा विधायक की बेटी को ठोकर मारकर किया घायल, हालत गंभीर, बाइक सवार फरार, तलाश में जुटी पुलिस

In Chhattisgarh, a speeding bike hit and injured the daughter of a BJP MLA, her condition is critical, the bike rider has fled, police is searching for her

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार बाइक ने भाजपा विधायक की बेटी को ठोकर मारकर किया घायल, हालत गंभीर, बाइक सवार फरार, तलाश में जुटी पुलिस

सूरजपुर : सूरजपुर जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह की बेटी घायल हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. 
विधायक के देवर की हुई थी मौत
फिलहाल पूरे मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. बता दें कि एक दिन पहले बलरामपुर जिले में बेकाकू ट्रैक्टर से गिरकर भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की मौत हो गई थी. वे खुद ट्रैक्टर चलाकर घर से खेत की तरफ जा रहे थे. तभी हादसा हो गया.
रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़िया में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर ट्रेक्टर विजय बहादुर सिंह उम्र 38 साल रविवार सुबह 9 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे. उनकी ट्रैक्टर तेज रफ्तार में पत्थर से टकराकर बेकाबू हो गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हर दिन सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. सामान्य आदमी तो छोड़िए अब खास आदमी भी इन हादसों का शिकार बन रहे हैं. कहीं पर लोग तो लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के शिकार बन रहे हैं. तो कहीं नशे की हालत में वाहन बेकाबू हो रहे हैं. इन हादसों में लोगों की मौतों के साथ ही कई लोग घायल भी हो रहे हैं. सड़क हादसों में लगातार हो रही लोगों की मौतें एक चिंता का कारण बनी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB