हाथ में बीयर की बोतल लेकर नशे के धूत झूमते सरकारी कर्मचारी, वीडियो जमकर हो रहा वायरल, SDM ने लिया एक्शन, कारण बताओ नोटिस जारी
Government employees dancing drunk with beer bottles in their hands video going viral SDM took action show cause notice issued
सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जनपद के कर्मचारी बियर की बोतल लेकर नशे में नाचते दिख रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी मैनपाट जनपद के हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है. वायरल वीडियो शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी मैनपाट के बाहर का नजर आ रहा है.
SDM ने वायरल वीडियो के आधार पर संबंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर वायरल वीडियो के संदर्भ में जवाब मांगा जाएगा और आगे उचित कड़ी वैधानिक कारवाई की जाएगी. क्योंकि नशे में धुत्त होकर ऐसा कृत्य करना जनपद के कर्मचारियों को शोभा नहीं देता है और यह अनुचित है.
जनपद के कर्मचारियों के नशे में धुत्त होकर सार्वजनिक स्थान पर डांस करने का यह मामला स्थानीय प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ कर्मचारियों की व्यक्तिगत छवि प्रभावित होती है. बल्कि यह सरकारी संस्थाओं के प्रति जनता का विश्वास भी कमजोर कर सकती है.
दूसरी तरफ प्रशासन ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद साफ संकेत दिए हैं कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीतापुर SDM ने यह भी कहा कि वे मामले की पूरी जांच करेंगे और कर्मचारियों के खिलाफ उचित कदम उठाएंगे. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
इस मामले ने सरकारी कर्मचारियों के आचार-व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. और अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस पर किस तरह की कार्रवाई करता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



