बेटे ने फावड़े से किया जानलेवा हमला, शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी करण को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Son committed fatal attack with a shovel killed father for not giving money for drinking alcohol police arrested the accused Karan and sent him to jail

बेटे ने फावड़े से किया जानलेवा हमला, शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी करण को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्ग : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने फावड़े से पिता पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक खुर्सीपार अंतर्गत बालाजी नगर का रहने वाला करण नारायण सिंह उम्र 33 साल ने पिता श्याम नारायण सिंह की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर आरोपी करण की अपने पिता से दो दिन पहले बहसबाजी हुई थी. 7 नवंबर की रात खाना खाने के बाद आरोपी करण, उसका भाई वीर बहादुर सिंह और पिता श्याम नारायण अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. घर के बाकी सदस्य भी सोने चले गए.
सुबह करीब 4 बजे घर के बाहर तोड़-फोड़ की आवाज सुनकर वीर बहादुर अपने कमरे से बाहर निकला. उसने देखा कि करण बाहर खड़ी उसकी बाइक पर फावड़े से तोड़-फोड़ कर रहा था. वीर बहादुर ने उसे रोका तो बोला कि पिताजी को मार दिया हूं. आज तुझे भी नहीं छोडूंगा. उसके शरीर पर खून के छींटे लगे हुए थे. वीर बहादुर तुरंत दौड़ते हुए अपने पिताजी के कमरे में गया. वहां जाकर देखा तो पिता श्याम नारायण पलंग पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इस बीच करण फावड़ा लेकर वीर बहादुर को भी मारने दौड़ा. वह किसी तरह जान बचाकर पिछले दरवाजे से बाहर निकला. इसके बाद उसने खुर्सीपार पुलिस को खबर देकर बुलाया.
खबर मिलने के बाद जब तक खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी घर से फरार हो गया था. पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा. इसके बाद एक टीम गठित कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में ठेका मजदूरी का काम करता है. वो शराब पीने का आदी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb